scriptकोरोना वायरस: जिला अस्पताल अब कोविड हेल्थ सेंटर | Corona Virus: District Hospital Now Kovid Health Center | Patrika News

कोरोना वायरस: जिला अस्पताल अब कोविड हेल्थ सेंटर

locationसतनाPublished: Apr 16, 2020 01:32:31 am

Submitted by:

Sonelal kushwaha

स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को तीन भागों में बांटा गया है। पहले स्तर पर प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे। जहां पर सामान्य मरीजों को रखा जाएगा। दूसरे स्तर पर जिला अस्पताल।

flu_vaccine.jpg
सतना. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को तीन भागों में बांटा गया है। पहले स्तर पर प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे। जहां पर सामान्य मरीजों को रखा जाएगा। दूसरे स्तर पर जिला अस्पताल। यहां पीडि़तों को ऑक्सीजन सहित चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। तीसरे स्तर पर कोविड हॉस्पिटल यानी मेडिकल कॉलेज जहां पर क्रिटिकल पेसेंट को भर्ती कर उपचार दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक ने बताया कि जिला अस्पताल को कोविड-१९ हेल्थ सेंटर बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। प्राइवेट वार्ड में १० बेड और ट्रामा यूनिट में ३० बेड आरक्षित किए गए हैं। प्राईवेट वार्ड में संदिग्ध रोगियों को दाखिल कर चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। पीडि़तों को और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने संचालनालय स्वास्थ्य सेवा के निर्देशों के मुताबिक व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है।
पीएचसी-सीएचसी को केयर सेंटर
सीएमएओ डॉ. अशोक कुमार अवधिया ने बताया, जिले के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-१९ केयर सेंटर के रूप में काम करेंगे। यहां पर सामान्य मारीजों को रखा जाएगा। पीडि़तों को तकलीफ बढऩे पर हेल्थ सेंटर यानी जिला अस्पताल भेजा जाएगा। इसके बाद भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर कोविड हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा।
वीसी में बताएं सैंपलिंग लेने के तरीके
वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कमिश्नर हेल्थ फैज अहमद किदवई ने सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार अवधिया, सीएस डॉ. प्रमोद पाठक, नोडल अधिकारी इंफेक्सियस डिसीज कंट्रोल डॉ. एसपी तिवारी, जिला महामारी नियंत्रक प्रभारी डॉ. चरण सिंह को संदिग्ध रोगियों की सैंपलिंग में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। ताकि, किसी पीडि़त का सैंपल रिजेक्ट न हो। हेल्थ कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपलिंग के तरीके भी बताए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो