scriptबिना नक्शा मकान बनाने वाले 20 भवन स्वामियों को निगम ने थमाया अवैध निर्माण गिराने का नोटिस | Corporation gave notice to 20 building owners | Patrika News

बिना नक्शा मकान बनाने वाले 20 भवन स्वामियों को निगम ने थमाया अवैध निर्माण गिराने का नोटिस

locationसतनाPublished: Sep 21, 2019 12:01:31 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

अवैध निर्माण पर कसा शिकंजा

बिना नक्शा मकान बनाने वाले २० भवन स्वामियों को निगम ने थमाया अवैध निर्माण गिराने का नोटिस

बिना नक्शा मकान बनाने वाले २० भवन स्वामियों को निगम ने थमाया अवैध निर्माण गिराने का नोटिस

सतना. शहर के अवैध निर्माण कार्यों पर निगम प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिना नक्शा स्वीकृत कराए धड़ल्ले से भवन बनाने वालों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। निगमायुक्त के निर्देश के बाद एक ओर जहां नगर निगम के उपयंत्री कॉलोनियों में जाकर अवैध निर्माण चिह्नित करने में जुटे हैं तो अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने बिना अनुज्ञा बनाए जा रहे भवन के स्वामियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर सात दिन में अवैध निर्माण गिराने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी विनय गुप्ता ने बताया कि बिना नक्शा भवन बना रहे 20 लोगों को नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 302 व 307 के तहत नोटिस जारी कर निर्माण कार्य तुरंत बंद करने तथा सात दिन में किए गए अवैध निर्माण को स्वत: गिराने को कहा गया है।
… तो चलेगा बुल्डोजर
अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने बताया कि जो भवन स्वामी नोटिस जारी करने के बाद निर्माण कार्य बंद कर स्वत: अवैध निर्माण नहीं गिराएंगे, उन पर नगर निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण दस्ता मौके पर जाकर जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त करेगा। इस कार्रवाई में जो खर्च होगा उसकी राशि भवन स्वामी से वसूल की जाएगी।
अवैध इमारतंे निशाने पर
निगम सूत्रों ने बताया कि अनुज्ञा के विपरीत निर्माण करने वाले रसूखदार भवन स्वामियों पर निगम प्रशासन की नजर है। निगमायुक्त ने भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण करने वाले भवन स्वामियों से सात दिन के भीतर अवैध निर्माण की जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। जो भवन स्वामी तय समय सीमा में निगम द्वारा तय जुर्माना जमा नहीं करेंगे, अगले सप्ताह उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो