7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में फैला करंट, झटके लगते ही भागे मरीज, मच गया हड़कंप

बिजली के बोर्ड के अंदर चला गया था पानी, घटना से फैली दहशत, सफाईकर्मियों ने विद्युत बोर्ड पर डाल दिया था पानी जिससे स्विच दबाते ही फैला करंट, जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में फैला करंट

2 min read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Nov 07, 2022

district_hospital_satna.png

घटना से फैली दहशत

सतना. जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में रविवार को करंट फैल गया। वार्ड में भर्ती मरीजों को करंट के झटके लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आननफानन में इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई तब मरीजों सहित उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।

मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के सर्जिकल वार्ड एक में प्रत्येक सप्ताह रविवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। रविवार को भी वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने विद्युत बोर्ड पर पानी डाल दिया। साफसफाई के बाद जब मरीजों ने बेड के पास विद्युत बोर्ड से लाइट और पंखे के स्विच ऑन ऑफ किए तो उन्हें झटके लगने लगे। कुछ मरीजों के परिजनों को जोरदार झटके लगे। एकाएक हुए घटनाक्रम से वार्ड में मरीजों सहित उनके परिजनों में दहशत फैल गई। सभी वार्ड से भागने लगे। यह देख घटना की सूचना नर्सिंग स्टॉफ समेत चिकित्सकों को दी गई। इसके बाद आननफानन में वार्ड में विद्युत की सप्लाई रोकी गई और बोर्ड नहीं छूने की सलाह दी गई।

नर्सिंग स्टॉफ और चिकित्सकों की सूचना पर इलेक्ट्रीशियन सर्जिकल वार्ड क्रमांक एक पहुंचा। उसने जांच में पाया कि वार्ड के सभी विद्युत बोर्ड के स्विच में करंट आ रहा है। जांच में सामने आया कि सफाई कर्मियों ने वार्ड की दीवारों की पानी से धुलाई की है। पानी विद्युत बोर्ड के अंदर जाने के कारण ही करंट आ रहा था।

सफाई कर्मचारियों को लगाई फटकार
घटना की वजह सामने आने के बाद चिकित्सकों ने सफाई कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बोले कि तुम लोगों को इतना भी नहीं मालूम विद्युत बोर्ड में पानी नहीं डालना है. यदि कोई घटना हो जाती तो कौन जिम्मेदार हो। अब रविवार को सफाई वार्ड प्रभारी की अनुमति लेने के बाद ही सफाई अभियान चलाना।

स्विच नहीं छूने का एनाउंस
सर्जिकल वार्ड में घटना के एक घंटे बाद जब दोबारा विद्युत सप्लाई की गई तब भी विद्युत बोर्ड में करंट आ रहा था। ऐसे में नर्सिंग स्टॉफए इलेक्ट्रीशियन और चिकित्सकों द्वारा वार्ड में विद्युत बोर्ड नहीं छूने का एनाउंस कराया गया।

लगा झटका
सर्जिकल वार्ड में दाखिल मैहर के राजेश चौरसिया ने बताया कि सफाई के बाद पंखा चालू करने स्विच छूते ही झटका लगने से घबरा गया। ऐसी ही घटना बगल में भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ भी हुई।

गिरते गिरते बचा
कृष्णनगर के राजकुमार ने बतायाए पलंग के पास विद्युत बोर्ड के स्विच को दबाते ही करंट लगने से घबरा गयाए गिरते गिरते बचा।