script

दंगल में 80 से अधिक पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच, रूबी पहलवान ने संंगीता को दी पटखनी

locationसतनाPublished: Mar 12, 2018 01:59:52 pm

Submitted by:

suresh mishra

दंगल में देशभर से लगभग 60 पुरुष और एक दर्जन महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया।

dangal pratiyogita satna: Dada sukhendra singh stadium in satna

dangal pratiyogita satna: Dada sukhendra singh stadium in satna

सतना। जवाहर नगर स्थित दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में रविवार को जिला कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में आयोजित दंगल में 80 से अधिक पुरुष-महिला पहलवानों ने दाव-पेंच दिखाए। दंगल में देशभर से लगभग 60 पुरुष और एक दर्जन महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। दोपहर से शुरू हुआ मुकाबला देररात तक चला। पुरुष वर्ग से भारत केसरी, संजीव पाठक दिल्ली के पहलवान विजेता एवं सतना के मुन्ना पहलवान उपविजेता रहे। महिला वर्ग से रूबी पहलवान काठमांडु विजेता रहीं।
पहलवानों ने चुस्ती-फुर्ती और कला का प्रदर्शन किया

आयोजक राजेश दुबे ने बताया कि दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने चुस्ती-फुर्ती और कला का प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों के शानदार प्रदर्शन पर उपस्थित दर्शकों ने भी अपनी ओर से पुरस्कृत किया। विजेता पहलवान संजीव को डेढ़ लाख रुपए एवं उपविजेता मुन्ना पहलवान को एक लाख रुपए व शील्ड, प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। महिला विजेता पहलवानों को १५ हजार रुपए का पुरस्कार एवं शील्ड, प्रमाण-पत्र दिया गया।
अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं
मुख्य अतिथि बिरला कॉर्पोरेशन के वाइस प्रेसिडेन्ट कर्नल अनिल दुहून रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एेसे खेल के आयोजन से जिले के खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिलता है। जिले से अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं। इस आयोजन से महिलाओं का भी खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर ममता पाण्डेय ने की

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर ममता पाण्डेय ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष अनिल जैसवाल, समाजसेवी रामनिवास उर्मलिया, मनीष तिवारी, रवीन्द्र सेठी, समाजसेवी योगेश ताम्रकार, विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री बीके जैन रहे।
इन पहलवानों ने दिखाया दम
पुरुष वर्ग: सुरेन्द्र पहलवान-पटियाला भारत केसरी, अरविंद पहलवान-नेपाल, वांचुक-भूटान, टाइगर पहलवान-फतेहगढ़ केसरी, उदय पहलवाल-उत्तराखण्ड, बालमुकुंद-उत्तरप्रदेश, काला चीता-बिहार, रामकिशन-दिल्ली, बजरंगी पहलवान-अयोध्या, मनोज पहलवाल-वाराणसी, रामसेवक-इलाहाबाद, मनु पहलवान-हरियाणा, परविंदर सिंह- गोरखपुर, सूरज पहलवान-चंडीगढ़, राजू पहलवान-बांदा, पुनीत बाबा-चित्रकूट, ननकई पहलवान-बांदा।
महिला वर्ग: नीतू पहलवान-कानपुर, सीमा पहलवान-दिल्ली, मोनिका-चंडीगढ़, ज्योति-मेरठ, संगीता पहलवाल गोरखपुर, नेहा-पंजाब, संध्या-गाजियाबाद, रेखा-हिमाचल प्रदेश।

ट्रेंडिंग वीडियो