सतना

दत्तात्रेय को एमपी में पहला स्नान, मिला गोल्ड

विट्स का नाम किया रोशन, पूरे एमपी में प्राप्त किया पहला स्थान

सतनाFeb 13, 2019 / 08:40 pm

Jyoti Gupta

Dattatreya got the first prize in MP, got gold

सतना. विट्स कॉलेज ने शैक्षणिक गुणवत्ता का परचम पूरे प्रदेश में लहराया। संस्थान के इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्र दत्तात्रेय त्रिपाठी ने आरजीवी यूनिवर्सिटी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर नाम रोशन किया है। इन्होंने पहले सेमेस्टर में एकेडेमिक परफ ारमेंस में चांसलर अवार्ड प्राप्त किया। 9.73 सीजीपी के साथ यूनिवर्सिटी की मेरिटलिस्ट में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। सभी सेमेेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूनिर्वसिटी की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाए रखा। इंजीनियरिग की फ ाइलन डिग्री में 9.02 सीजीपी प्राप्त कर यूनिर्वसिटी टॉपर और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। विट्स संस्थान के तरफ से आउट स्टैंडिंग स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया। इकोकार्ट, इकोंजीनियर्स जैसे नेशनल चैम्पियनशिप में बेस्ट इलेक्ट्रिक कार डिजाइन और बिल्टकार्ट का अवार्ड प्राप्त किया। वर्तमान में दत्तात्रेय त्रिपाठी मल्टीनेशनल कंपनी वेदांता में असिस्टेंट मैनेजर पावर प्लांट आपरेशन के पद पर कार्यरत हैं। छात्र की उपलब्धि पर विट्स संस्थान के चेयरमैन सुनील सेनानी, डायरेक्टर डॉ अंनत ज्योति, प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अखिल प्रताप सिंह ने बधाई दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.