पेड़ से टकराई dail 100 चार पुलिसकर्मी घायल, दो की हालत गंभीर
सतनाPublished: Dec 19, 2022 02:24:29 am
देउ गांव से लौटते समय रात 9 बजे हुआ हादसा


Road Accident News
सतना। देउ गांव से लौट रहा डायल 100 वाहन रास्ते में पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार रात लगभग 9 बजे हुए इस सड़क हादसे में ताला थाना के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई, जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा मेडिकल कालेज रीवा में भर्ती कराया गया है।