scriptसिटी में ड्रेपेड वन पीस डे्रस की डिमांड | Demand of Drapead One Piece Dres in City | Patrika News

सिटी में ड्रेपेड वन पीस डे्रस की डिमांड

locationसतनाPublished: Jun 10, 2019 09:18:15 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

गर्ल्स और वुमेन को पसंद आ रही ड्रेप्ड ड्रेस

Demand of Drapead One Piece Dres in City

Demand of Drapead One Piece Dres in City

सतना. समर का मतलब फैशन का प्रजेंटेशन। गर्मी कितनी भी हो सिटी गल्र्स, वुमेन अपने फैशन और कंफर्टनेस से बिल्कुल भी समझौता नहीं कर रही हैं। कॉलेज में आयोजित फेयरवेल पार्टी हो या फिर फैमिली फंक्शन दोनों ही जगहों पर इनका फैशन स्टाइल देखते बन रहा है। इन दिनों वाइट फ ैब्रिक और ड्रेपेड ड्रेसेस का ट्रेंड बराबर देखते बन रहा है। वुमेन के बीच में ड्रेपेड साड़ी का क्रेज है और गल्र्स ड्रेपेड टॉप और लॉन्ग वन पीस ड्रेस कैरी किया जा रहा है।
मिलता है खूबसूरत लुक

ड्रेपेड डे्रस को विशेष तौर पर जॉर्जेट, सिल्क और रेयॉन के कपड़े में तैयार किया जा रहा है। चूंकि इस पैटर्न में ड्रेस में कई सारी चुन्नट दी जाती हैं, जो कॉटन या हैवी कपड़े में नहीं बनती। ड्रेस डिजाइनर बताती हैं कि इसलिए नरम खासियत वाले कपड़े से ये ड्रेस तैयार होती हैं। ताकि आसानी से ड्रेस में 5 से 10 चुन्नटे डाली जा सकें। मिक्स एंड मैच के अलावा कंट्रास्ट रंगों और सिंगल ओवरआल रंग में भी ये ड्रेस तैयार हो रहे हैं। ड्रेप्स पर कढ़ाई और ज्वैलरी का काम कर उसे और आकर्षक बनाते हैं। जिसे पहनते ही खूबसूरत लुक मिलता है।
मोटापा छिपाने में मददगार, मार्डन लुक भी

ड्रेस डिजाइनर सोनम अरोरा के अनुसार जिन महिलाओं-युवतियों का वेट ज्यादा है, उनके लिए ये बेहद आरामदायक है। वे इसे पहनकर बेहद खुश हैं। इसका मुख्य कारण ये है कि इस ड्रेस में मोटापा नजर नहीं आता है। इसके साथ ही माडर्न लुक मिलता है। ज्वैलरी पहनने का झंझट खत्मफैशन डिजाइनर नीतू मेहंदीरत्ता कहती हैं कि ड्रेपेड ड्रेस के साथ गहने पहनने का झंझट नहीं होती । लांग ड्रेस होने, बंद गला और पूरी बाहें ढकने के कारण इन कपड़ों में गहने पहनना जरूरी नहीं है। इन कपड़ों पर ही युवतियां परमानेंट ज्वैलरी टच कर लेती हैं, जो ड्रेस को हैवी लुक देते हैं। ड्रेस के साथ नेकलेस, कंगन, ब्रेसलेट पहनना जरूरी नहीं रहता। इसे पहनकर बेहद आरामदायक और फ्र ी फ ील होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो