scriptअनियंत्रित डायल 100 पेड़ से टकराई, वाहन के उड़े परखच्चे, चालक सहित पुलिसकर्मी है सीरियस | dial 100 collided with tree, a driver and a policeman injured | Patrika News

अनियंत्रित डायल 100 पेड़ से टकराई, वाहन के उड़े परखच्चे, चालक सहित पुलिसकर्मी है सीरियस

locationसतनाPublished: Sep 19, 2018 07:21:00 pm

Submitted by:

suresh mishra

बहरी थानांतर्गत तरका गांव की घटना, जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल

dial 100 collided with tree, a driver and a policeman injured

dial 100 collided with tree, a driver and a policeman injured

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में जहां डायल 100 वाहन के परखच्चे उड़ गए है। वहीं चालक सहित पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि के बहरी थाना अंतर्गत तरका गांव में डायल 100 वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए एक पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार मच गई।
आनन-फानन में स्थानीय राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला है। इस घटना में वाहन चालक सहित उसमें सवार पुलिसकर्मी तथा एक अन्य घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे की है।
ये है मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत पुलिस का डायल 100 वाहन मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के तरका गांव में मारपीट व गाली गलौंज का प्वाइंट मिलने पर गया हुआ था। जहां से लौटते समय ग्राम तरका में वाहन के सामने अचानक बैल आने पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ते हुए एक पेंड़ से जा टकराया।
जिला अस्पताल में भर्ती

इस घटना में वाहन चालक अतुल यादव निवासी पड़ैनिया, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अनिल धुर्वे तथा दूसरे पुलिस वाहन का चालक गोलू तिवारी 19 वर्ष निवासी अमिरती थाना अमिलिया घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में पुलिसकर्मी के चेहरे व सिर में गंभीर चोंटें आई हैं।
डायल 100 वाहन हुआ चकनाचूर
घटनास्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही अचानक एक मवेशी वाहन के सामने आ गया तो उसको बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद पेड़ में भिड़ते ही वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। इंजन सहित पूरी चेचिश को नुकसान पहुंचा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो