scriptMP के पन्ना में तीन दिन में बिके 118 कैरेट के 162 डायमंड, यहां पढ़िए कैसे होती है हीरों की नीलामी | Diamond auction in panna | Patrika News

MP के पन्ना में तीन दिन में बिके 118 कैरेट के 162 डायमंड, यहां पढ़िए कैसे होती है हीरों की नीलामी

locationसतनाPublished: Jul 27, 2018 06:49:16 pm

Submitted by:

suresh mishra

तीसरे दिन चली हीरों की नीलामी प्रकिया, देश के कई शहरों से हीरा कारोबारियों ने लिया हिस्सा

Diamond auction in panna

Diamond auction in panna

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में इन दिनों हीरों की नीलामी चल रही है। देश के कई शहरों से आए हुए हीरा कारोबारियों ने नीलामी में हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित हीरा कार्यालय में तीन दिन से उथली हीरा खदानों के हीरों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होकर गुरुवार को समाप्त हुई। तीन दिन की नीलामी में कुल 118.04 कैरेट के 162 हीरों की बिक्री हुई।
इन हीरों को नीलामी में 18 लाख रुपए से अधिक दाम में बेचा गया। डायमंड शहर के नाम से देशभर में मसहूर पन्ना में कोई अपनी बीवी को खुश करने के लिए तो कई लोग आने वाले जीवन साथी को खुश करने के लिए हीरों की खरीदारी करते है। यहां का हीरा जौहरियों को बड़े शहरों से खींचकर लता है। फिर हीरा कारोबारी सूरत, मुबंई, इंदौर आदि शहरों में ले जाकर फीनीसिंग कर बेंचते है।
नीलामी में रखे 251 नग हीरे
हीरा कार्यालय के अनुसार इस बार हीरों की नीलामी में जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 251 नग हीरों को रखा गया था। जिनका कुल वजन लगभग 202.87 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 27 लाख 15 हजार 883 रुपए है। नीलामी पूरी होने के तीसरे दिन कुल 39 हीरे बिके, जिनका वजन 34.94 कैरेट था। जिनकी बिक्री से 5 लाख 70 हजार 805 रुपए की आय हुई। तीनों दिन की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने पर कुल 162 हीरों की बिक्री हो पाई थी। जिनका कुल वजन 118.04 कैरेट था। इन हीरों की नीलामी से 18 लाख 3 हजार 13 रुपए की बिक्री हुई। गौरतलब कि हीरा कार्यालय में हीरों की नीलामी प्रक्रिया 24 जुलाई को शुरू हुई थी। जिसमें हीरे खरीदने के लिए देश के करीब एक दर्जन से भी अधिक शहरों के आधा सैकड़ा हीरा कारोबारी और हीरा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
पहले दिन बिके 38 कैरेट के 30 नग हीरे
जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 251 नग हीरों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को सुबह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हीरा कार्यालय में शुरू हुई। इसमें देश के एमपी, यूपी, सूरत, मुंबई सहित कई शहरों तीन दर्जन हीरा कारोबारियों ने हिस्सा लिया। नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन कुल 30 नग हीरे बिके। जिनका वजन 38.16 कैरेट था। कुल 5 लाख 73 हजार 535 रुपए में हीरों की बिक्री हुई। कलेक्ट्रेट स्थति हीरा कार्यालय में 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया गया। लंच के बाद हीरों की नीलामी शुरू हुई। इस बार की नीलामी में उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 251 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 202.87 कैरेट है इनकी अनुमानित राशि लगभग 27 लाख 15 हजार 883 रुपए है रखे गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो