scriptसीबीएसई की डिजिटल लर्निंग से पूरी होगी पढ़ाई | Digital learning of CBSE will complete studies | Patrika News

सीबीएसई की डिजिटल लर्निंग से पूरी होगी पढ़ाई

locationसतनाPublished: Mar 27, 2020 08:36:12 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित न होए इसलिए सीबीएसई ने ई-लर्निंग सर्कुलर किया जारी

Digital learning of CBSE will complete studies

Digital learning of CBSE will complete studies

सतना. कोरोना वायरस के देश में बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है। मप्र में भी इंदौर सहित कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सीबीएसई ने कोरोना के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड का नया सेशन भी हर साल 1 अप्रैल से शुरू होता हैए लेकिन इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न होए इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ;सीबीएसईद्ध ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। सभी स्कूलों से इनका पालन करने को कहा है। इसमें एमएचआरडी द्वारा ई.लर्निंग को लेकर दिए गए सुझावों का जिक्र किया है।स्टाफ करें वर्क फ्रॉम होमबोर्ड ने टीचिंग.नॉन टीचिंग स्टाफ से 31 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है। शिक्षकों से घर से ही ऑनलाइन कंटेंट तैयार करनाए ऑनलाइन टीचिंग और ऑनलाइन मूल्यांकन जैसे काम करने को कहा है। सीबीएसई ने जो सर्कुलर जारी किया हैए उसमें स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने छात्रों को ई.लर्निंग के लिए प्रोत्साहित करें। इसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन के प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी गई है। इस सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूली बच्चे निम्न वेबपोर्टल के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
दीक्षा : इस ऐप पर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के लिए पढऩे- पढ़ाने की रोचक सामग्री उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता।
ई-पाठशाला: इस वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप को एनसीईआरटी की ओर से डिजाइन किया गया है। इस पर एनसीईआरटी ने 1886 ऑडियो सामग्र, 2000 वीडियोए 696 ई-पुस्तकें और 504 फ्लिप पुस्तकें डाली हैं, जिनसे स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।राष्ट्रीय मुक्त
शैक्षिक संसाधन कोष:
इस पोर्टल पर कई भाषाओं में अलग- अलग विषयों पर सामग्री मौजूद है। इसमें 401 संकलनए 2779 दस्तावेज, 1664 ऑडियो सामग्री, 6153 वीडियो, 1345 इंटरेक्टिव सामग्री शामिल है। पोर्टल पर कुल 14527 फ ाइलें हैं।
उच्च शिक्षा के लिए
स्वयं: इस ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ ॉर्म पर विभिन्न ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलबध हैं। इस पर नौवीं से 12वीं और उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स के लिए 1900 कोर्स उपलब्ध हैं। इन कोर्स में इंजीनियरिंगए ह्यूमेनेटीज, सोशल साइंस, लॉ और मैनेजमेंट भी शामिल हैं। इसकी खासियत यह है कि इस पोर्टल के जरिए कोर्स करने पर उसका क्रेडिट आपको अपनी रेगुलर डिग्री में मिलता है।
स्वयं प्रभा: स्वयं प्रभा डीटीएच टीवी पर 32 नंबर का चैनल है। इसके जरिए आप चौबीसों घंटे शैक्षिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस चैनल को पूरे देश में डीडी फ्रेश डिश सेटअप बॉक्स के जरिए देखा जा सकता है। इस चैनल पर नौंवी से 12वीं तक और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशनल सामग्री मौजूद है।
कोरोना को लेकर सीबीएसई ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
सीबीएसई ने छात्रों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस से सुरक्षा से संबंधित सलाह ले सकते हैं। बोर्ड ने जो नंबर जारी किए हैंए उनमें 9899991274, 8826635511, 9717675196, 9999814589 पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और 9811892424, 9899032914, 9599678947, 7678455217 और 7210526621 पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने इससे पहले हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8004 जारी किया था। इस पर स्टूडेंट्स 31 मार्च 2020 तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक जानकारी ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो