दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मैदान मेें लगाई सरपट दौड़
सतनाPublished: Dec 04, 2022 08:58:47 pm
विश्व दिव्यांग दिवस......
-दिव्यांगों की जिला स्तरीय खेल-कूद सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-विभिन्न विधाओं की आयोजित हुई खेल कूद प्रतियोगिता
-उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के मैदान में हुआ आयोजन


Disabled children showed talent, galloped in the field
सीधी। विश्व दिव्यांग दिवस पर शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के खेल मैदान में दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विभिन्न विधाओं की इस प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अद्भुत प्रतिभा दिखाते हुए उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मैदान में आयोजित दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक में जहां जहां बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता में भी आकर्षक चित्र व रंगोली बनाकर यह सावित कर दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों के इस प्रदर्शन की प्रशंशा करते हुए उनकी हौंसलाफजाई की।
प्रतियोगिताओं में 130 दिव्यांग छात्रों ने भाग लिया, इसमें विकासखंड मझौली से 22, कुसमी से 16, सिहावल से 13, रामपुर से 18 तथा विकासखंड सीधी से 62 प्रतिभागी शामिल रहे। जिनके बीच 50 व 100 मीटर की दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, रंगोली, चित्रकला, गायन एकल एवं समूह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी दिव्यांग छात्रों में 28 ने प्रथम स्थान, 26 ने द्वितीय स्थान एवं 23 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीईटो जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा किया गया। समापन सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र राकेश सिंह के साथ में सहायक जिला परियोजना समन्वयक विष्णु प्रसाद पांडेय, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ त्रिपाठी, विभात सिंह, प्रवीण तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, बीआरसी सीधी विनय कुमार मिश्रा, सामाजिक न्याय विभाग से सीपी तिवारी, बीआरसी कुसमी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, एमआरसी राजेश तिवारी, राजेश गुप्ता, हरिशंकर मिश्रा, सुदामा पटेल, विवेक मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, बीएसी बीपी वर्मा, जितेंद्र द्विवेदी, पुष्पा सिंह देवघटा, सविता सिंह, संजय तिवारी, मुकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक तथा सभी ब्लॉक के बीआरसीसी उपस्थित रहे। विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा सभी बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया गया।
0000000000000000