scriptआदिवासी परिवारों को बांटे अनाज | Distribute food grains to tribal families | Patrika News

आदिवासी परिवारों को बांटे अनाज

locationसतनाPublished: May 05, 2020 07:51:30 pm

Submitted by:

Pushpendra pandey

आदिवासी परिवारों को आटा, चावल, दाल के पैकट वितरित

आदिवासी परिवारों को बांटे अनाज

आदिवासी परिवारों को बांटे अनाज

सतना. कोरोना संकट में सोमवार को सांसद गणेश सिंह चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-14 में 82 गरीब आदिवासी परिवारों को आटा, चावल, दाल के पैकट वितरित किए। इसके बाद वार्ड क्रमांक-15 इंदिरा कालोनी चौबेपुर में गरीब परिवार एवं मजदूर वर्ग से मुलाकात कर स्वयं उन्हें खाद्य सामग्री, सुखा राशन अन्य घरेलू वस्तुएं वितरित की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इस दौरान सीएमओ रमाकांत शुक्ला, श्यामदीन शर्मा मंडल अध्यक्ष, प्रबल श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष, कार्तिकय द्विवेदी, नीरज शर्मा, श्याम पटेल, दिनेश पाण्डेय, पंकज मिश्रा, पार्षद गुलाब यादव, आकाश गुप्ता विशाल सिंह, अशोक आदि मौजूद रहे।
पीएम फंड में 11 क्विंटल गेहूं दान: निराश्रित गरीब एवं मजदूरों की सहायता के लिए सांसद गणेश सिंह ने शिवानंद सिंह के साथ कलेक्टर अजय कटेसरिया को अनुशंसा पत्र दिया। इसमें 11 क्विं. गेहूं प्रधानमंत्री केयर फंड में अनुदान दिया।
सांसद ने ली समीक्षा बैठक
सांसद ने चित्रकूट रेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि जंगली क्षेत्र में मजदूर वर्ग को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर एसडीएम एचके धुर्वे, नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार, सीएमओ रमाकांत शुक्ला, बीएमओ तरुण त्रिपाठी, नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो