scriptचखा एनआरसी का स्पेशल फूड, आइसीयू में पोछा लगाते हुए देखा | District hospital Rejuvenation tim inspection in satna | Patrika News
सतना

चखा एनआरसी का स्पेशल फूड, आइसीयू में पोछा लगाते हुए देखा

कायाकल्प अभियान का फाइनल

सतनाFeb 16, 2019 / 11:31 am

Sajal Gupta

चखा एनआरसी का स्पेशल फूड, आइसीयू में पोछा लगाते हुए देखा

चखा एनआरसी का स्पेशल फूड, आइसीयू में पोछा लगाते हुए देखा

सतना. कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल का शुक्रवार को फाइनल असेस्मेंट हुआ। तीन सदस्यीय टीम ने ओपीडी से लेकर वार्ड तक की चिकित्सा सुविधाओं का मूल्यांकन किया। इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में टीम ने कुपोषितों के लिए तैयार किए गए स्पेशल फूड को चखकर गुणवत्ता परखी। आइसीयू में नर्स से पूछा कि गंभीर मरीजों को कैसे अटैंड करते हो। महिला सफाईकर्मी से इकाई में पोछा लगवाकर देखा। टीम में शामिल वायएस ठाकुर डिप्टी डायरेक्टर जबलपुर, डॉ संजय मिश्रा पैथोलॉजिस्ट एल्गिन हॉस्पिटल जबलपुर और डॉ संदीप सिंह आरएमओ जिला अस्पताल उमरिया सबसे पहले पुरानी ओपीडी पहुंचे। वहां इमरजेंसी और माइनर ओटी का जायता लिया। इसके बाद ओपीडी पर्ची काउंटर का मुआयना किया। नई ओपीडी पहुंचे। वहां दवा वितरण केंद्र का रेकॉर्ड देखा। फार्मासिस्ट से दवा वितरण रेकॉर्ड का संधारण पूछा। ओपीडी में चिकित्सक कक्ष में रजिस्टर देखा कि चिकित्सक एक दिन में कितने मरीज का इलाज व परामर्श देते हैं। डायलिसिस में भी साफ-सफाई, रेकार्ड देखा। इसके बाद टीम पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंची। वहां मौजूद कुक से पूछा कि स्पेशल फूड कैसे बनाते हो। जवाब सुनकर फूड की गुणवत्ता भी परखी। एक बच्चे का वजन देखा। उसका रजिस्टर से मिलान किया।

चखा एनआरसी का स्पेशल फूड, आइसीयू में पोछा लगाते हुए देखा
patrika IMAGE CREDIT: patrika
प्रथम आने की उम्मीद
कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल बीते दो वर्ष से प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर रहा है। बीते वर्ष फाइनल में ८२.२ अंक प्राप्त हुए थे। प्रबंधन ने इस बार प्रथम आने पूरी ताकत झोंक दी है। भवन का रंग रोगन, स्टाफ को प्रशिक्षण, नियमित साफ-सफाई, चिकित्सक सहित स्टाफ का सर्किल बनाया गया। असेस्मेंट करने आई टीम के रुख से प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार जिला अस्पताल प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करेगा। इस दौरान सीएस डॉ एसबी सिंह, डॉ प्रमोद पाठक, डॉ एसके पाण्डेय, आरएमओ अरुण त्रिवेदी, डॉ सुनील कारखुर, डॉ जेएन पाण्डेय, डॉ अमर सिंह, डॉ आलोक खन्ना, डाइटीशियन जीएस तिवारी, स्टूवर्ड बीएल द्विवेदी सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
कपड़े धुलने की मशीन देखी
सेंट्रल किचन में कपड़े धुलने की मशीन देखी। डाइटीशियन जीएस तिवारी से पूछा कि किस मरीज को क्या डाइट दी जाती है? क्वॉलिटी कैसे मेंटेन करते हो। सब्जी कैसे और किस प्रक्रिया के तहत खरीदी जाती है। मरीजों को बांटी जाने वाली सब्जी की तोल कराकर देखी। रसोइयों के नखून देखे, हाथ धुलवा कर देखा। आइसीयू में स्टाफ नर्स से पूछा कि गंभीर मरीज को कैसे अटेंड करते हो बताओ। डाक्टर को कब और कैसे बुलाते हो। यदि अचानक दो पेशेंट आ जाएं तो दोनों का कैसे उपचर करेंगे।

Home / Satna / चखा एनआरसी का स्पेशल फूड, आइसीयू में पोछा लगाते हुए देखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो