सतना

जिला अस्पताल की ओपीडी में गिरा प्लास्टर, नर्स घायल, कैसे हुआ हादसा देखें फोटो में

7 Photos
Published: July 11, 2019 12:25:10 pm
1/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

2/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

3/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

4/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

5/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

6/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

7/7

सतना. निर्माण एजेंसी की नकारा व्यवस्था और अधिकारियों की मिलीभगत का दंत जिला अस्पताला के स्टाफ और मरीजों को भोगना पड़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। परिसर में नगर निगम द्वारा बीआरजीएफ से 70 लाख रूपय में बनवाए गए नई ओपीडी भवन का प्लास्टर दोपहर करीब 3 बजे अचानक भरभरा गया। इससे मनकक्ष में तैनात स्टाफ नर्स को चोट आई। उसका सिर फट गया। खास बात यह है कि उस वक्त मरीज नही मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.