scriptजिला अधिवक्ता संघ चुनाव : गहमागहमी के बीच मतदान शुरु, दोपहर तक 20 फीसदी वोटिंग | District Lawyers Association Election: 20 percent voting till noon | Patrika News

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : गहमागहमी के बीच मतदान शुरु, दोपहर तक 20 फीसदी वोटिंग

locationसतनाPublished: Aug 22, 2019 01:25:14 pm

Submitted by:

Vikrant Dubey

10 पदों के लिए 20 प्रत्याशियों की बीच कांटे का मुकाबला

District Lawyers Association Election: 20 percent voting till noon

District Lawyers Association Election: 20 percent voting till noon,District Lawyers Association Election: 20 percent voting till noon

सतना. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव सख्त सुरक्षा, राज्य अधिवक्ता परिषद सचिव और एडीजे की निगरानी में सुबह 8 से शुरु हो गए। दोपहर 12 बजे तक 20 फीसदी मतदान हो चुका है। तीनों पोलिंग बूथ में अधिवक्ताओं की सुबह से लम्बी कतार लगी हुई है। वोटिंग को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मतदान के तुरंत बाद मतों की गिनती होगी और शाम तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अधिवक्ताओं को वोटिंग के लिए मतदाता परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।
10 पदों के लिए 20 प्रत्याशियों की बीच कांटे का मुकाबला है । सभी पदों के प्रत्याशी वोटिंग शुरु होने के पहले ही न्यायालय परिसर पहुंच गए थे। अंतिम समय तक अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में मतदान करने रिझाने की कोशिश कर रहे थे। प्रत्याशियों का जिन अधिवक्ताओं से संपर्क नहीं हो पाया उनसे मोबाइल पर बातचीत कर वोटिंग की अपील कर रहे हैं।
प्रचार-सामग्री से पटा न्यायालय परिसर-
प्रत्याशी अधिवक्ताओं को रिझाने प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगे बैनर, पोस्टर, पंपलेट भी लगाए गए हैं। न्यायालय परिसर प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार सामग्रियों से अटा हुआ है। आम रास्ते, पान-चाय की गुमटियों, होटल, अधिवक्ताओं के कार्यालय भी बैनर पोस्टर से सजे हुए हैं।
आज शाम ही आ जाएंगे परिणाम-
जिला अधिवक्ता संघ के सभी पदों के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतगणना के तुरंत बाद ही मतगणना की जाएगी। सभी पदों के परिणाम देर शाम तक जारी कर दिए जाएंगे।
एक अधिवक्ता दस मतों का प्रयोग कर सकेगा-

प्रत्येक अधिवक्ता 5 पदाधिकारियों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल ) के पदों सहित 5 कार्यकारिणी सदस्यों हेतु कुल 10 मतों का प्रयोग कर सकेगा। प्रत्येक केंद्र के लिए पीठासीन व 6 सहायक पीठासीन अधिकारियों सहित में रिजर्व अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला स्तरीय तदर्थ समिति के संयोजक व सदस्य पर्यवेक्षण का कार्य भी करेंगे।
3 मतदान केंद्र, तीनों में 3-3 बूथ-
मतदान के लिए तीन मतदान केंद्र और प्रत्येक केंद्र में 3 बूथ बनाए गए है। केंद्र क्रमांक 1 में एक से लेकर पांच सौ, केंद्र क्रमांक 2 में 501 से 1000, केंद्र क्रमांक 3 में 1001 से 1467 तक क्रमांक के मतदाता मत का प्रयोग करेंगे।
एडीजे सहित दो मजिस्ट्रेट कर रहे निगरानी –
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार सोनी द्वारा नियुक्त एडीजे डीपी मिश्र, सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी गौरव प्रज्ञानन एवं पार्थशंकर मिश्र की निगरानी में मतदान हो रहा है। राज्य अधिवक्ता परिषद के सचिव प्रशांत दुबे भी सतना पहुंच गए हैं। जो कि मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। संयोजक हनुमान शुक्ला, अति चुनाव अधिकारी श्रवण पाठक, सहा चुनाव अधिकारी गिरजेश पांडेय, मानसमणि मिश्रा, दीपक राय पर्यवेक्षण कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो