scriptशालेय क्रीडा प्रतियोगिता के सभी वर्गों में सतना के बालक-बालिकाओं ने मारी बाजी | Division level badminton competition in satna | Patrika News

शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के सभी वर्गों में सतना के बालक-बालिकाओं ने मारी बाजी

locationसतनाPublished: Aug 23, 2019 10:27:33 pm

Submitted by:

suresh mishra

– संभागस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता- सतना के छात्र-छात्रा बने विजेता, रीवा रहा उपविजेता- सीधी की सिर्फ अंडर 17 की बालिका वर्ग ने उपविजेता बनकर बजाई लाज- 30 खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित- छिंदवाड़ा में 17 से 21 सितंबर के बीज होंगे मैच

Division level badminton competition in satna

Division level badminton competition in satna

सतना। संभागस्तरीय शालेय बैडमिंटन क्रीडा प्रतियोगिता के सभी वर्गों में सतना के बालक-बालिकाओं ने बाजी मारते हुए विजेता बनकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए दावा ठोंक दिया है। वहीं रीवा जिले की टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा है। जबकि सीधी जिले की सिर्फ अंडर 17 की बालिका वर्ग ने उपविजेता बनकर अपनी लाज बजाई है। संभागस्तरीय प्रतियोगिताओं में सबसे निराश जनक प्रदर्शन सिंगरौली जिले के खिलाडिय़ों का रहा। यहां की कोई भी टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और अंत में हार का सामना करना पड़ा है। अब बैडमिंटन के विजेता और उपविजेता टीम से 30 खिलाडिय़ों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका दिया जाएगा। ये प्रतियोगिता 17 से 21 सितंबर के बीज छिंदवाड़ा शहर में आयोजित कराई जाएगी।
5 खेलों के आज आएंगे परिणाम
संभागस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिताओं का आगाज गुरुवार से हो गया है। दोपहर 12 बजे से जवाहर नगर स्थित दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडिम में में पहले दिन बैडमिंटन और फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वहीं शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 के मैदान में मलखंभ, हैंडवाल, बॉक्सिंग और हूपकांडों की प्रतियोगिताएं कराई गई। लेकिन फाइन रिजल्ट सिर्फ बैडमिंटन खेल का आया है। बचे हुए पांच अन्य खेलों के परिणाम शुक्रवार यानी की आज जारी किए जाएंगे।
कौन किस वर्ग में बना विजेता
शालेय क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी ने बताया कि बैडमिंटन बालक वर्ग 19 में सतना विजेता और रीवा उपविजेता, बालक वर्ग 17 में सतना विजेता और रीवा उपविजेता, बालक वर्ग 14 में सतना विजेता और रीवा उपविजेता घोषित किए गए। वहीं बालिका वर्ग 19 में सतना विजेता और रीवा उपविजेता, बालिका वर्ग 17 में सतना विजेता और सीधी उपविजेता, बालिका वर्ग 14 में सतना विजेता और रीवा उपविजेता बन कर संभाग में नाम रोशन किया है।
बालिका वर्ग में इनका हुआ चयन
संभागस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 30 हुनरमंद खिलाडिय़ों का चयनकर समिति ने जिन खिलाडिय़ों के नाम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे गए है। उनमे बालिका वर्ग 19 में तान्या चतुर्वेदी सतना, काव्यानी सिंह सतना, शिखा बसंतावी सतना, सुभी राय सतना, वैष्वी अग्रवाल सतना, बालिका वर्ग 17 में मिताली सिंह सतना, मान्या चतुर्वेदी सतना, दिव्यानी सिंह सतना, अस्मिता यादव रीवा, अन्नू सिंह सिंगरौली, बालिका वर्ग 14 में समीक्षा यादव सतना, सोनल सिंह रीवा, वर्णिका वर्मा रीवा, अपेक्षा अग्रवाल सतना और अंकिता सिंह सिंगरौली शामिल है।
बालक वर्ग में ये छात्र जाएंगे छिंदवाड़ा
बैडमिंटन की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिन छात्रों का चयन किया गया है। इनमे बालक वर्ग 19 में देवाग ओबेराय सतना, आदित्य राज सतना, अबीर सिंह रीवा, मुकुल आनंद सतना, सौरव जैन सतना, बालक वर्ग 17 में दिव्यांश पाण्डेय सतना, उत्कर्ष जायसवाल सतना, संजोग अग्रवाल सतना, संस्कार सतना, वंशराज पाल रीवा, बालक वर्ग 14 में आयूष त्रिपाठी सतना, गौरव यादव रीवा, मनीष पटेल रीवा, तनव सिंह सतना और गुरूसहज सिंह सतना छिंदवाड़ा की प्रतियोगिता में खेलने जाएंगे।
1200 खिलाड़ी हुए शामिल
संभागस्तरीय प्रतियोगिता में सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली को मिलाकर 12 सौ खिलाड़ी शामिल हुए। छात्र-छात्राओं को संभागस्तरीय खेल अधिकारी आईपी तिवारी ने मार्गदर्शन दिया। संगठन सचिव डीईओ टीपी सिंह के निर्देश पर जिला क्रीडा निरीक्षक मीना त्रिपाठी अपने सहयोगी व्यायाम निदेशक किरण चतुर्वेदी, रामकुमार सेन, अशोक पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह, दिनेश सेन, विष्णु पाण्डेय, शुभकरण पटेल, बाबूलाल सहित सीधी जिले के प्रमुख जगदीश सिंह, रीवा के दल प्रमुख सुभाष चन्द्र दुबे और सिंगरौली जिले से विष्णुकांत तिवारी शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो