scriptस्टेशन में सिटी बस स्टैंड बनाने रेलवे ने दी सहमति | DRM inspected the Satna station | Patrika News

स्टेशन में सिटी बस स्टैंड बनाने रेलवे ने दी सहमति

locationसतनाPublished: Dec 12, 2019 11:18:30 am

Submitted by:

Sajal Gupta

डीआरएम से निगमायुक्त ने की चर्चा, अस्थाई निर्माण पर राजी दोनों पक्ष

स्टेशन में सिटी बस स्टैंड बनाने रेलवे ने दी सहमति

स्टेशन में सिटी बस स्टैंड बनाने रेलवे ने दी सहमति

सतना. शहर में सार्वजनिक परिवहन के लिए शुरू होने वाले सिटी बस प्रोजेक्ट का बड़ा रोड़ा बुधवार को खत्म हो गया। अब सिटी बस प्रारंभ करने की दिशा में स्मार्ट सिटी प्रबंधन एक और कदम आगे बढ़ गया। डीआरएम संजय विश्वास और निगमायु€त अमनवीर सिंह की चर्चा के बाद रेलवे स्टेशन की बाह्य पार्र्किंग एरिया में सिटी बस का बस स्टैण्ड प्रारंभ होने पर सहमति बन गई है। हालांकि इस दौरान स्थल को लीज पर देने या फिर लाइसेंसिंग व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। लेकिन दोनों ह्रश्वा्रोजे€टों से इतर बीच का रास्ता निकाला गया और अस्थाई निर्माण के साथ ह्रश्वा्रक्रिया ह्रश्वा्रारंभ करना तय हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अपनी व्यावसायिक जमीने दो कंडीशन में देता है या तो उसे लीज पर दिया जाए या फिर कुछ सीमित समय के लिये लाइसेंस पर दिया जाए। लीज ह्रश्वा्रक्रिया में समय और राशि काफी लगेगी। जितनी जमीन की आवश्यकता है उसके लिये कई करोड़ रुपये देने होंगे। जो काफी महंगी और लंबी ह्रश्वा्रक्रिया है। लाइसेंसिंग ह्रश्वा्रक्रिया पर अभी रेलवे विचार बंद कर चुका है। ऐसे में निगमायुक्त ने बीच का ह्रश्वा्रस्ताव डीआरएम के समक्ष रखा। जिसमें बताया गया कि रेलवे परिसर में अस्थाई निर्माण कर सिटी बस की व्यवस्था ह्रश्वा्रारंभ की जा सकती है। जिस पर डीआरएम सहमत हो गए और सैद्धांतिक रूप से मौखिक स्वीकृति मिल गई। अब कागजी ह्रश्वा्रक्रिया ह्रश्वा्रारंभ की जाकर जल्द ही सिटी बस सेवा के लिये यहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो