scriptदेश की बेटियों के जज्बे को किया सलाम | Emphasis on women's empowerment in the Lirical Dance Competition | Patrika News
सतना

देश की बेटियों के जज्बे को किया सलाम

लिरिकल डांस प्रतियोगिता में नारी सशक्तिकरण पर दिया गया जोर

सतनाSep 20, 2019 / 12:16 pm

Jyoti Gupta

Emphasis on women's empowerment in the Lirical Dance Competition

Emphasis on women’s empowerment in the Lirical Dance Competition

सतना. देश प्रेम से अ्रोत प्रोत करने वाले गीतों पर महिलाआें ने बड़े ही शानदार ढंग से नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बौछारों के देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के जज्बे को सलाम किया गया। कल्पना चावला, मदर टेरेसा, किरन बेदी के व्यक्तित्व को नृत्य से प्रस्तुत किया गया। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा बूटीबाई स्कूल में अग्रसेन जयंती के अवसर पर लिरिकल डांस और एड एक्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समाज की हर उम्र की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महिला मंडल टीम की प्रेरणादायक नृत्य नाटिका और महक के गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर सुरभि शर्मा, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, अग्रसेन क्लब के अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल रहे। जजमेंट पूजा गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका रितु, सीमा रही । संचालन मीरा अग्रवाल ने किया। अध्यक्षा मनीषा, सचिव शशि व कोषाध्यक्ष हेमलता मौजूद रहीं। जनसंपर्क सचिव प्रीति अग्रवाल ने बताया अगली कड़ी में 19 सितंबर को महिलाओं की लिफ ाफे बनाना, कांच की धार्मिक जोड़ी में फैंसी ड्रेस व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई है।

Home / Satna / देश की बेटियों के जज्बे को किया सलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो