bell-icon-header
सतना

बस स्टैंड हुआ अतिक्रमण मुक्त, देखिए पहले और अब की तस्वीर

बस स्टैंड के अतिक्रमण में चला निगम का बुलडोजर

सतनाMay 16, 2019 / 04:50 pm

Sajal Gupta

1/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

2/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

3/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

4/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

5/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

6/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

7/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

8/8

सतना. बस स्टैंड के अंदर बेतहासा आएं दिन लग रहे जाम से जूझ रही जनता को निजात दिलाने के लिए जिला प्रसाशन एवं निगत की टीम द्वारा अतिक्रमण को ढहा दिया गया। विगत दिनों पहले हल्की सी बारिश ने बस स्टैंड के अंदर तालाब जैसी स्थित निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरूध हो गया था। निगमायुक्त संदीप जीआर के निरीक्षण के बाद दुकानादों द्वारा नाली के ऊपर किए अतिक्रमण और दुकानों के बढे छज्जे बाधक बन रहे थे। छोटे व बड़े वाहन सड़क में खडे होने लगे थे। जिसके कारण जाम की स्थित निर्मित होती थी।

Hindi News / Photo Gallery / Satna / बस स्टैंड हुआ अतिक्रमण मुक्त, देखिए पहले और अब की तस्वीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.