scriptExam 2020 अंकसूचियों में लगेगी ‘कोरोना वायरसÓकी सील | Exam 2020 marks will see 'corona virus' seal | Patrika News

Exam 2020 अंकसूचियों में लगेगी ‘कोरोना वायरसÓकी सील

locationसतनाPublished: May 12, 2020 11:15:28 pm

Submitted by:

Sukhendra Mishra

कक्षा 1 से 8 वीें तक के छात्रों की बिना परीक्षा प्रोन्नत के आदेश जारी

Strict prohibition in Corona positive area in bhilwara

Strict prohibition in Corona positive area in bhilwara

सतना. कक्षा 1 से 8 वीं तक पडऩे वाले एेसे छात्र जिनकी कोरोना वायरस के कारण परीक्षा नहीं हो पाई। वह इस साल बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में पहुंच जाएगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने माध्यमिक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रोन्नत कर अगली कक्षा में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। बिना परीक्षा अगली कक्षा में जाने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम त्रैमासिक, अद्र्धवार्षिक एवं प्री टेस्ट के मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं छात्रों को दी जाने वाली अंकसूची एवं टीसी में कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण प्रोन्नत की सील लगाना अनिवार्य होगा। इसके आदेश राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी कलेक्टरों को जारी कर दिए हैं।
रिजल्ट घोषित कर चुके स्कूल प्रोन्नत से बाहर
राज्य शिक्षा विभाग का यह आदेश केवल उन निजी और सरकार स्कूलों पर लागू होगा। जो विद्यालय १९ मार्च तक कक्षा एक से 8 तक की परीक्षा नहीं करा पाएगे। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं पूरी हो गई थी। उन छात्रों का परीक्षा परिणाम इस आदेश से अप्रभावी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो