scriptपेपर पैटर्न समझ कर करेंगे तैयारी तो मिलेगी सफलता | Examination of CA Foundation, Intermediate Final from May 2 | Patrika News

पेपर पैटर्न समझ कर करेंगे तैयारी तो मिलेगी सफलता

locationसतनाPublished: Apr 11, 2019 09:05:43 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट फाइनल की परीक्षा दो मई से

Examination of CA Foundation, Intermediate Final from May 2

Examination of CA Foundation, Intermediate Final from May 2

सतना. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आइसीएआई ने इस साल होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल कोर्स और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेस्मेंट टेस्ट कराए जाएंगे। इनका ऑफिसिशयल शेड्यूल छात्र संस्थान की ऑफि शियल वेबसाइट आईसीए आई डॉट ओआरजी पर देख सकते हैं। परीक्षाएं दो मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेंगी। परीक्षा देश के 193 शहरों में आयोजित की जाएगी। शहर के सीए संजय सिंघई का कहना है कि अब 20 दिन का समय मिला है, जो भी युवा सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल कोर्स करना चाहते हैं उन्हें प्लानिंग और महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखकर प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए। बेहतर रिजल्ट के पेपर पैटर्न को समझ कर सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दें।
इस तरह करें तैयारी
1. सेल्फ स्टडी: बेहतर परिणाम के लिए बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है। इसके लिए सेल्फ स्टडी बेस्ट है।

2. हर विषय पर ध्यान दें: कुछ छात्र एेसे होते हैं जो सिर्फ मनपसंद विषय को ही पढ़ते हैं और पूरा समय उसी को दे देते हैं। यह गलत है छात्र को हर विषय पर फोकस करना चाहिए।
3. नोट्स से पढ़ें: आपने जिन महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स बनाएं हैं उनका रिवीजन पॉइंट टू पॉइंट करें।
4. पेपर के पैटर्न को समझें: एग्जाम नजदीक है, एेसे में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। सबसे पहले तो पेपर का पैटर्न समझें फिर तैयारी में जुट जाएं।

एग्जाम शेड्यूल

– फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 10, 12, 14 और 16 मई तक।
– इंटरमीडिएट आईपीसी कोर्स ओल्ड स्कीम में ग्रुप एक की 3, 7 और 9 मई व ग्रुप दो की 11, 13 और 15 मई तक।
– इंटरमीडिएट कोर्स न्यू स्कीम के तहत ग्रुप एक की 3, 5, 7 और 9 मई को तक परीक्षाएं होंगी। ग्रुप 2 में 11, 13, 15 और 17 मई।
– सीए फाइनल कोर्स ओल्ड स्कीम में ग्रुप एक में 2, 4,6 और 8 मई व ग्रुप 2 में 10, 12, 14 और 16 मई तक परीक्षाएं होंगी।
– सीए फाइनल कोर्स न्यू स्कीम के तहत ग्रुप एक में 2,4, 6 और 8 मई व ग्रुप 2 में 10, 12, 14 और 16 मई की परीक्षाएं होंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो