scriptनिकाली साइकिल रैली, जन-जन को बताया रक्तदान का महत्व | Extraction cycle rally, the importance of blood donation to the masses | Patrika News

निकाली साइकिल रैली, जन-जन को बताया रक्तदान का महत्व

locationसतनाPublished: Jan 24, 2019 09:26:50 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

समरिटन सोशल सर्विस सोसायटी का रक्तदान को लेकर एक प्रयास
 

Extraction cycle rally, the importance of blood donation to the masses

Extraction cycle rally, the importance of blood donation to the masses

सतना. बुधवार की सुबह साइकिल रैली के नाम रही। जी हां युवाओं ने साइकिल रैली निकाल कर जन जन को रक्तदान का महत्व बताया। शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर युवाओं की टोली ने हल्ला बोल कर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी को रेड बैलून भी गिफ्ट किया। रैली का शुभारंभ महापौर ममता पांडे, सोसायटी के सहायक निर्देशक फ ादर जस्टिन द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। इसके बाद साइकिल रैली राजेंद्र नगर, जवाहर नगर, सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक होते हुए स्टेशन रोड, हॉस्पिटल चौक, सर्किट हाउस, सिविल लाइन, पन्ना रोड होते हुए समरिटन सोशल सर्विस सोसायटी के प्रांगण में संपन्न हुई। समापन सत्र में डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, एकेएस यूनिवर्सिटी के अजय सोनी, समरिटन के निर्देशक फ ादर रानी, फ ादर जेकब, बोनी, मन्नू, इविन, एनसीसी राकेश त्रिपाठी, एमएस मंजू चटर्जी, नीलम तिवारी, आनंद सिंह, सतना साइकिल क्लब से पंकज यादव, हासम खूंखार, डॉ. कामिन, सालिगराम, अमित अरोरा, सुमित सेन, आशीष विजय यादव और एनसीसी पीजी कॉलेज के छात्रों का विशेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो