सतना

सेवा काम करने वालों को सम्मान प्राप्त होता है

नेत्र परीक्षण शिविर

सतनाJun 16, 2019 / 10:10 pm

Jyoti Gupta

Eye Testing Camp

सतना. सेवा भारती द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को एलआइसी के मार्केटिंग मेनेजर शुम्भू ने किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पैसा लग कर कार्य करते हैं उन्हें धन प्राप्त होता है। जो भावना से सेवा कार्य करते हैं उन्हें सम्मान मिलता है। इसके बाद सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट द्वारा सेवा बस्तियों में रहने वाले का नेत्र परीक्षण किया गया तथा ऑपरेशन लायक रोगियों को चित्रकूट ले जाया गया। वहां उनका आपरेशन किया जाएगा और स्वस्थ होने पर शिविर स्थल तक छोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में डॉ मनिकचंद्र गुप्ता, असिम बैनर्जी, पवन आडवाणी, डॉ. सीरूमल भोजवानी, अरविंद यादव, रामचन्द्र गुप्ता, प्राणती मुखर्जी, प्रियंका खण्डेलवाल, अशोक खानेजा, राजीव खरे, दिनेश श्रीवास्तव, हनुमान दास पाठक, चांदनी श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री महेश सोनी, एलआईसी प्रबंधक व प्रादेशिक सदस्य योगेश, संस्था के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मौजूद रहे।कार्यक्रम में डॉ मनिकचंद्र गुप्ता, असिम बैनर्जी, पवन आडवाणी, डॉ. सीरूमल भोजवानी, अरविंद यादव, रामचन्द्र गुप्ता, प्राणती मुखर्जी, प्रियंका खण्डेलवाल, अशोक खानेजा, राजीव खरे, दिनेश श्रीवास्तव, हनुमान दास पाठक, चांदनी श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री महेश सोनी, एलआईसी प्रबंधक व प्रादेशिक सदस्य योगेश, संस्था के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.