बता दें कि, आगजनी की ये घटना ज्ले के बरौंधा थाना इलाके में आने वाले अर्जुनपुर में घटी है। बताया जा रहा है कि, अर्जुनपुर के रहने वाले रामराज यादव का खेत कटिया हार इलाके में है। राम राज के खेत पर इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। इसी वजह से यादव परिवार के कई सदस्य इन दिनों खेत में ही काम कर रहे हैं, साथ ही यहीं बनी झोपड़ी में रह भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाते इस बच्चे का वीडियो देखा आपने, हो जाएंगे हंस हंसकर लोटपोट
ये था मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 6 साल के बालक सोनु यादव गंभीर रूप से झुलस गया। झोपड़ी से मासूम सोनू की चीखों की आवाजें सुनते ही उनके दादा जीवन लाल यादव भी झोपड़ी में घुस गए। इस दौरान जीवन लाल भी बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से झूलसे जीवन लाल का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी पाने का मौका, MTS और हवलदार के पदों पर निकाली भर्ती
3 दिन में दूसरी घटना
आपको बता दें कि, जिले में आगजनी की ये दूसरी बड़ी घटना है। 3 दिन पहले ही कोठी थाना के भैंसबार में झोपड़ी में ही आग लगने से बुजुर्ग महिला और उसके पोता-पोती की मौत हो गई थी।