scriptसड़क हादसों में महिला समेत पांच की मौत | Five dead including women in road accidents | Patrika News

सड़क हादसों में महिला समेत पांच की मौत

locationसतनाPublished: May 18, 2019 10:51:56 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

ऑटो को टक्कर मार बस लेकर भागा चालक, ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा
 

Five dead including women in road accidents

Five dead including women in road accidents

सतना. वाहनों की तेज रफ्तार और सड़कों की जर्जर हालत ने फिर से सड़क हादसों में चार जिंदगी निगल लीं। अमरपाटन थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इसके बाद बस चालक ऑटो सवारों को टक्कर मारकर भाग निकला। इधर, रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। इन सभी घटनाआें के बाद संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ अपराध कायम करते हुए जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।
ट्रक की चपेट में आए

रामपुर बाघेलान क्षेत्र में लामी करही गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में शुक्रवार और शनिवार की रात करीब ढाई बजे घटना हुई। जहां सतना की ओर से जा रहे ट्रक यूपी 63 टी 8705 के चालक ने मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक एमपी 19 एमजे 9981 में सवार अच्छेलाल बंसकार पुत्र गोपाल बंसकार (35) निवासी हिनौती व विष्णु मलिक पुत्र प्रहलाद मलिक (40) निवासी झाली की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे और नौबस्ता से एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी तरह अमरपाटन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -7 में ट्रक की टक्कर लगने से शुक्रवार की रात बाइक सवार राकेश पटेल पुत्र इंद्रभान पटेल (23) निवासी रैकवार की मौत हो गई।
बस लेकर भागा चालक

अपरपाटन थाना अंतर्गत गोरसरी पहाड़ के पास शनिवार की दोपहर 12 बजे बस एमपी 19 पी 6786 के चालक ने बिना नंबर के ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार शीला वर्मा पत्नी हेतराम वर्मा (42) निवासी बैरहना, निखिल पटेल पुत्र राजाराम (15) निवासी जरियारी की मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार कंछेदी साकेत पुत्र महेश प्रसाद (23) निवासी धौरहरा, मो. शेख पुत्र मो. सकूर (35) निवासी जुड़मनिया, शिवम पटेल पुत्र प्यारे लाल (16) निवासी बर्रेह, राजभान साकेत पुत्र नंदलाल (24) निवासी रामनगर, ज्योति साकेत पत्नी राजभान साकेत (22) निवासी रामनगर, करूणा कोरी पुत्री हरिशचंद्र कोरी (12) निवासी पगरा, हरिश चंद्र कोरी पुत्र छकौड़ी (42) निवासी पगरा व हेतराम वर्मा निवासी बैरहना घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने के बाद बस लेकर चालक भाग निकला। बस चालक के खिलाफ आइपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत मुकद्मा कायम किया गया है।
बस ने कार को टक्कर मारी

सतना-रीवा मार्ग में बागरी ट्रेवल्स की बस एमपी 19 पी 0863 के चालक ने आगे जा रही कार एमपी 19 सीबी 6550 को पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। सज्जनपुर के पास हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को रुकवाते हुए पुलिस को सूचना दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो