scriptडकैती के साथ हत्या की योजना बन रहे पांच बदमाश गिरफ्तार | Five miscreants planning to murder with robbery arrested | Patrika News

डकैती के साथ हत्या की योजना बन रहे पांच बदमाश गिरफ्तार

locationसतनाPublished: Oct 13, 2019 11:18:51 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

चार लाख के गहनों के साथ बैट्री बैंक, बाइक व असलहा बरामद, चोरी की नौ वारदतों का पुलिस ने किया खुलासा

Five miscreants planning to murder with robbery arrested

Five miscreants planning to murder with robbery arrested

सतना. पेट्रोल पंप में डकैती के बाद हत्या की योजना बना रहे एक शातिर गिरोह के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पकड़ में आए बदमाशों ने शहर से देहात तक चोरी की नौ वारदात करना स्वीकार किया है। जिसके बाद इनके कब्जे से करीब चार लाख रुपए कीमत के गहने, टॉवर से चोरी किया हुआ बैट्री बैंक, एक मंहगी बाइक और असलहा बरामद किया गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस गिरोह की हरकतों का खुलासा किया है।
निशाने पर था सिंहपुर इलाका
एसपी ने बताया, 11 अक्टूबर को सिंहपुर पुलिस को मुखबिर से खबर मिली की मऊहाइ स्टॉप डैम के पास कुछ हथियारबंद बदमाश इकट्इा हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एडिशनल एएसपी क्राइम व एडी प्रभारी वैष्णव शर्मा, एसडीओपी रविशंकर पाण्डेय अलग अलग टीमें बनाकर मौके पर रवाना की। घेराबंदी करते हुए पुलिस आगे बढ़ीं। जहां से चार बदमाश पकड़ में आए जबकि एक शातिर बदमाश बाइक में सवार होकर भाग निकला। इसके बाद पकड़े गए चार बदमाशों से पूछताछ कर इनके एक और साथी को गिरफ्त में लिया।
यह आरोपी पकड़े गए
सिंहपुर इलाके से पुलिस ने आरोपी सलमान शेख उर्फ अनमोल पुत्र शेख मकबूल (30) निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना, विजय उर्फ रमेश पाल उर्फ लंगड़ा पुत्र मिट्ठू पाल (32) निवासी तिलहान टोला बदेरा, संतोष दाहिया पुत्र रामलाल दाहिया (20) निवासी सेमरिया थाना सिंहपुर, लोकेन्द्र सिंह पुत्र राजा भैया चौहान (20) निवासी किलौरा थाना बरौंधा हाल बरदाडीह थाना कोलगंवा सतना को मौके से पकड़ा। जबकि हिस्ट्रीशीटर साजन उर्फ सज्जू पुत्र शिशुपाल सिंह (30) निवासी शास्त्री नगर नागौद भाग निकला। पकड़ में आए बदमाशों से पूछताछ के बाद आरोपी राजू कुशवाहा पुत्र रामअवतार कुशवाहा (35) निवासी नई बस्ती सतना को गिरफ्तार किया गया। इनके पस मिला असलहापुलिस का कहना है कि आरोपी लोकेन्द्र सिंह, सलमान शेख व संतोष दाहिया के पास से 315 बोर का एक- एक कट्टा व पांच जिंदा कारतूस मिले हैं। जबकि विजय के कब्जे से एक धारदार बका मिला। गिरफ्तार किए गए अरोपियों के साथ फरार आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 399, 400, 402 व 11,13 एडी एक्ट एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है।
उचेहरा में सात चोरी
वारदातों के बारे में गहन पूछताछ की गई तो सलमान शेख और विजय ने अपने साथी राजू कुशवाहा के साथ मिलकर उचेहरा थाना क्षेत्र में चोरी की सात घटनाएं करना स्वीकार किया। इसी तरह सिविल लाइन थाना इलाके में भी दो घटनाएं करना बताया है। वारदातों के बाद चोरी का माल राजू कुशवाहा के पास रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इसी तररह इस गिरोह के कब्जे से मोबाइल टॉवर से चोरी की गई 40 बैट्री भी बरामद की गई हैं।
इस टीम को मिली सफलता
सतना समेत आस पास के जिलों में संगीन अपराध कर चुके इस गिरोह के सदस्यों को पकडऩे में थाना प्रभारी उचेहरा सुधांशु तिवारी, क्राइम दस्ता प्रभारी गोपाल चौबे, थाना प्रभारी सिंहपुर राजश्री रोहित, एसआइ विक्रम पाठक, सायबर सेल प्रभारी अजीत सिंह के साथ प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार, विपेन्द्र मिश्रा, राजेश सिंह, लाखन पण्डा, आरक्षक जगदीश मीना, राहुल सिंह, अरविन्द सिंह, रमाकांत तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, थाना उचेहरा से एएसआइ महेन्द्र गौतम, दीपक, महीप तिवारी, थाना सिंहपुर से एएसआइ राजकुमार पटेल, सीएल सिंह, प्रधान आरक्षक समरजीत कोल, सोनू मरावी, आरक्षक रामकिशोर, भरत, सुरजीत, गोकुल, संतोष, वीरेन्द, पन्ना सायबर सेल से आरक्षक नीरज रैकवार, सलीम खान की अहम भूमिका रही।
गैंग में दोहरी हत्या का आरोपी
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सलमान शेख उर्फ अनमोल पन्ना जिले में रेंजर और वनपाल की हत्या ककर चुका है। नागौद इलाके से जीप चोरी के मामले में वह पूर्व में पकड़ा गया था। आारोपी लोकेन्द्र कोलगवां इलाके का आदतन अपराधी है। संतोष दाहिया के खिलाफ थाना सिंहपुर में पूर्व से अपराध कायम हैं। इसी तरह आरोपी विजय को पन्ना जिले में चोरी के प्रकरण में सजा सुनाई जा चुकी है लेकिन वह फरार रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो