scriptखाद्य मंत्री पहुंचे वेयर हाउस, भारी मात्रा में डंप मिली अमानक धान, देखें फोटो में | Patrika News
सतना

खाद्य मंत्री पहुंचे वेयर हाउस, भारी मात्रा में डंप मिली अमानक धान, देखें फोटो में

5 Photos
4 years ago
1/5

सतना. राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार की सुबह  कृषि उपज मंडी परिसर स्थित वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेयर हाउस में भारी मात्रा में अमानक धान मिला। जिसके सेम्पल भरवाते हुए खाद्य मंत्री ने सभी सेम्पल जांच के लिए भोपाल भिजवाएं। मंत्री तोमर ने वेयर हाउस के बाहर सड़क में भंडारित धान के बोरियों में अपने हाथ परखी लगाकर शुक्ष्मता से धान की गुणवत्ता जांची । इस दौरान किसी बोरी में मिट्टी युक्त तो किसी में सड़ा धान मिला, उन्होने नान के जिला प्रबंधक व वेयर हाउस प्रभारी को धान के सेम्पल दिखाते हुए पूछा यह धान एफएक्यू है या नान एफएक्यू नान जिला प्रबंधक ने कहा नान एफएक्यू। इस पर मंत्री भड़क गए और उन्होने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की अमानक धान वेयर हाउस में भंडारित क्यों कराई गई। 

2/5

सतना. राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार की सुबह  कृषि उपज मंडी परिसर स्थित वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेयर हाउस में भारी मात्रा में अमानक धान मिला। जिसके सेम्पल भरवाते हुए खाद्य मंत्री ने सभी सेम्पल जांच के लिए भोपाल भिजवाएं। मंत्री तोमर ने वेयर हाउस के बाहर सड़क में भंडारित धान के बोरियों में अपने हाथ परखी लगाकर शुक्ष्मता से धान की गुणवत्ता जांची । इस दौरान किसी बोरी में मिट्टी युक्त तो किसी में सड़ा धान मिला, उन्होने नान के जिला प्रबंधक व वेयर हाउस प्रभारी को धान के सेम्पल दिखाते हुए पूछा यह धान एफएक्यू है या नान एफएक्यू नान जिला प्रबंधक ने कहा नान एफएक्यू। इस पर मंत्री भड़क गए और उन्होने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की अमानक धान वेयर हाउस में भंडारित क्यों कराई गई। 

3/5

सतना. राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार की सुबह  कृषि उपज मंडी परिसर स्थित वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेयर हाउस में भारी मात्रा में अमानक धान मिला। जिसके सेम्पल भरवाते हुए खाद्य मंत्री ने सभी सेम्पल जांच के लिए भोपाल भिजवाएं। मंत्री तोमर ने वेयर हाउस के बाहर सड़क में भंडारित धान के बोरियों में अपने हाथ परखी लगाकर शुक्ष्मता से धान की गुणवत्ता जांची । इस दौरान किसी बोरी में मिट्टी युक्त तो किसी में सड़ा धान मिला, उन्होने नान के जिला प्रबंधक व वेयर हाउस प्रभारी को धान के सेम्पल दिखाते हुए पूछा यह धान एफएक्यू है या नान एफएक्यू नान जिला प्रबंधक ने कहा नान एफएक्यू। इस पर मंत्री भड़क गए और उन्होने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की अमानक धान वेयर हाउस में भंडारित क्यों कराई गई। 

4/5

सतना. राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार की सुबह  कृषि उपज मंडी परिसर स्थित वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेयर हाउस में भारी मात्रा में अमानक धान मिला। जिसके सेम्पल भरवाते हुए खाद्य मंत्री ने सभी सेम्पल जांच के लिए भोपाल भिजवाएं। मंत्री तोमर ने वेयर हाउस के बाहर सड़क में भंडारित धान के बोरियों में अपने हाथ परखी लगाकर शुक्ष्मता से धान की गुणवत्ता जांची । इस दौरान किसी बोरी में मिट्टी युक्त तो किसी में सड़ा धान मिला, उन्होने नान के जिला प्रबंधक व वेयर हाउस प्रभारी को धान के सेम्पल दिखाते हुए पूछा यह धान एफएक्यू है या नान एफएक्यू नान जिला प्रबंधक ने कहा नान एफएक्यू। इस पर मंत्री भड़क गए और उन्होने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की अमानक धान वेयर हाउस में भंडारित क्यों कराई गई। 

5/5

सतना. राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार की सुबह  कृषि उपज मंडी परिसर स्थित वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेयर हाउस में भारी मात्रा में अमानक धान मिला। जिसके सेम्पल भरवाते हुए खाद्य मंत्री ने सभी सेम्पल जांच के लिए भोपाल भिजवाएं। मंत्री तोमर ने वेयर हाउस के बाहर सड़क में भंडारित धान के बोरियों में अपने हाथ परखी लगाकर शुक्ष्मता से धान की गुणवत्ता जांची । इस दौरान किसी बोरी में मिट्टी युक्त तो किसी में सड़ा धान मिला, उन्होने नान के जिला प्रबंधक व वेयर हाउस प्रभारी को धान के सेम्पल दिखाते हुए पूछा यह धान एफएक्यू है या नान एफएक्यू नान जिला प्रबंधक ने कहा नान एफएक्यू। इस पर मंत्री भड़क गए और उन्होने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की अमानक धान वेयर हाउस में भंडारित क्यों कराई गई। 

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.