scriptअब भूंंखा नहीं सोएगा कोई गरीब,5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन | Food will be available for 5 rupees | Patrika News

अब भूंंखा नहीं सोएगा कोई गरीब,5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

locationसतनाPublished: Nov 26, 2019 12:50:31 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

सतना में खुली दीनदयाल रसोई, महापौर ने किया शुभारंभ

Food will be available for 5 rupees

Food will be available for 5 rupees

सतना. गरीबों एवं बेसहारा लोगों को 5 रुपए में भरपेट भोजन कराने दीनदयाल रसोई फिर से चालू हो गई है। ईदगाह चौक स्थित इस रसोई का शुभारंभ सोमवार को महापौर ममता पाण्डेय ने गरीबों को खाना परोस कर किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अब शहर का कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा। दीनदयाल रसोई सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध कराएगी।
गौरतलब है कि गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने शहर में दो वर्ष पूर्व दीनदयाल रसोई का शुभारंभ हुआ था लेकिन बजट उपलब्ध न होने के कारण छह माह पूर्व इस रसोई को बंद कर दिया गया था। एक बार फिर इसके खुलने से गरीब एवं श्रमिक वर्ग ने राहत की सांस ली है। प्रतिदिन 200 गरीबों को भोजन शहर में खुली दीनदयाल रसोई में भोजन करने लोगों की भीड़ जुटती थी। एक समय था,जब इस रसोई में प्रतिदिन पांच सौ से अधिक लोग भोजन करने आते थे लेकिन रसोई के बंद होने से गरीबों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया था।
उन्हें भोजन के लिए होटल में 50 रुपए देने पड़ते थे। निगम प्रशासन द्वारा संचालित की जा रही इस रसोई में फिलहाल दो सौ से अधिक लोगों को भोजन परोसा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो