19 किसानों ने स्लॉट बुक कराया 74 एसएमएस में 2 ने की बिक्रीसोमवार को उपार्जन केन्द्रों में गेहूं की फसल बेचने के लिए पहले से ही 19 किसानों ने अपनी सुुविधानुसार स्लॉट बुक कराया था। 5 अप्रेल को 55 किसानों ने। इस तरह कुल 74 किसान गेहूं की फसल लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंचने वाले थे लेकिन 2 किसान ने ही 80 हजार 600 रुपए कीमत का 40 क्विंटल अनाज का विक्रय किया।
तो क्या चना, मसूर जैसे बनेंगे हालात बाजार में गेहूं के बढ़ते दामों को देखकर ऐसा लग रहा जैसे इस वर्ष गेहूं खरीदी भी पिछले वर्ष की चना, मसूर और सरसों जैसे होगी। क्योंकि पिछले वर्ष सरकार ने समर्थन में दलहन और तिलहन खरीदी के सारे इंतजाम तो किए लेकिन किसानों ने एक दाना उपज की बिक्री नहीं की थी।
खरीदी स्थल पर नहीं पहुंचीं समितियां मंडियों में गेहूं की तेजी होने के कारण उपार्जन करने वाली समितियां फिलहाल केन्द्रों में खरीदी के लिए नहीं पहुंच रही हैं। उपार्जन स्थलों में खरीदी से जुड़े किसी प्रकार के इंतजाम नहीं है। सेवा सहकारी समितियां और महिला स्व सहायता समूह के संचालक गेहूं के रेट कम होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अभी किसानों की फसल भी नहीं कटी है।