scriptग्रामोदय मेला 24 से, लोक उत्सव की भी रहेगी धूम | Gramodaya Mela 24, will also be celebrated in the folk festival | Patrika News

ग्रामोदय मेला 24 से, लोक उत्सव की भी रहेगी धूम

locationसतनाPublished: Feb 11, 2019 09:37:07 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर छात्रों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Gramodaya Mela 24, will also be celebrated in the folk festival

Gramodaya Mela 24, will also be celebrated in the folk festival

सतना. एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर दीनदयाल परिसर में उनकी प्रतिमा के समक्ष दीनदयाल शोध संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज व राष्ट्र को समृद्धशाली बनाने की शपथ ली। इसीक्रम में संस्थान द्वारा मझगवां में कृषि मेला और औषधीय पौधों के भंडारण एवं संग्रहण पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा सोमवार को आयोजित बैठक में भारत सरकार द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से आगामी 24 से 27 फ रवरी तक सुरेंद्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण, दीनदयाल परिसर चित्रकूट में चसर दिवसीय ग्रामोदय मेले का आयोजन का निर्णय लिया। मेले में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकारें, निजी क्षेत्र, स्वयंसेवी संस्था और लघु व कुटीर उद्योगों के द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ फू ड कार्नर, मनोरंजन, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के साथ विभिन्न विभागों के विकास की झांकी भी शामिल रहेगी। इसके माध्यम से लोगों को शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में देश की हो रही प्रगति की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में आगामी मेले को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयी। बैठक में सचिव डॉ. अशोक पांडेय, दीनदयाल शोध संस्थान उप महाप्रबंधक डॉ. अनिल जायसवाल सहित समस्त प्रकल्प प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो