scriptबुजुर्गों के साथ बच्चों ने बिताया समय | Grand parents honored | Patrika News
सतना

बुजुर्गों के साथ बच्चों ने बिताया समय

ग्रेंड पैरेंट्स को किया गया सम्मानित

सतनाSep 15, 2019 / 10:38 pm

Jyoti Gupta

Grand parents honored

Grand parents honored

सतना. गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ द्वारा ग्रैंड पैरेंट्स डे सेलिब्रेट किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के ग्रैंड पैरेंट्स को बुलाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्रों को शहर के वृद्धाश्रम का विजिट कराया गया। यहां पर रह रहे बुजुर्गों के साथ बच्चों ने समय बिताया। बच्चों ने इन बुजूर्गो के साथ कई मनोरजनात्मक खेल खेलें। सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की कामना के साथ उन्हें फलों की भेंट दी। वहीं कक्षा एक से तीन के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के भोजन को प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने ा बुजुर्गों का आशीष व स्नेह प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य मयंक मणि द्विवेदी, संचालक सचिन जैन व समस्त गुरुकुलम परिवार मौजूद रहा।वहीं कक्षा एक से तीन के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के भोजन को प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने ा बुजुर्गों का आशीष व स्नेह प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य मयंक मणि द्विवेदी, संचालक सचिन जैन व समस्त गुरुकुलम परिवार मौजूद रहा।

Home / Satna / बुजुर्गों के साथ बच्चों ने बिताया समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो