
बताया गया कि इंस्पेक्टर राज सिंह की अगुवाई में गुरुग्राम से क्राइम ब्रांच की टीम सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे पन्नीलाल चौक पहुंची। यहां एएसआइ सुशील कुमार को ग्राहक बनाकर सस्ती सिलाई मशीन दिखाने को कहा गया। टीम को जिस केशरिया कलर की सिलाई मशीन की तलाश थी, वह नहीं मिली। लेकिन, दुकानदार के हाव-भाव संदिग्ध लगने पर उसके गोदाम में छापामारी की गई। टीम को इस दुकान से कुछ नहीं मिला। स्टशेन रोड व पन्नीलाल चौक से टीम को पता चला कि बसस्टैंड व सेमरिया चौक पर कुछ दुकानों में बाहर की सस्ती मशीनें बिकती हैं। टीम सेमरिया चौक में लक्ष्मी वाॅच कंपनी पहुंची। इस दुकान में ड्राइवर को ग्राहक बनाकर भेजा। ड्राइवर ने जब सस्ती मशीन मांगी तो दुकानदार हनी छुट्टानी ने जो मशीन निकाली उसे देख अफसरों के कान खड़े हो गए। अफसरों ने बाहर से ड्राइवर को इशारा किया कि दस मशीन मांगो। दस मशीन मांगने पर दुकानदार ने कहा कि अभी सिर्फ दो नग ही बची हैं। क्राइम ब्रांच के इशारे पर चालक ने दोनों मशीन दो-हजार रुपए में खरीद ली और बिल भी ले लिया।

सतना के बाजार में हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजना की सिलाई मशीनें बिकने की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच पूरे गड़बड़झाले की कडि़यां जोड़ने में लगी है। लक्ष्मी वाॅच कंपनी के प्रोप्राइटर हनी छुट्टानी से क्राइम ब्रांच को पता चला कि कोई यादव नाम का व्यक्ति सतना में मशीनें सप्लाई करता है। दुकानदार ने टीम को बताया कि सप्लायर कहां से आता है और कहां रहता है इसकी जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच ने यादव नाम के सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। सप्लायर सतना का ही बताया जा रहा है। उसके पकड़ में आने के बाद पूरे रैकेट का खुलासा हो सकता है। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि यादव कई जिलाें में मशीनों की सप्लाई करता है। ऐसे में टीम अन्य जिलों में भी दबिश दे सकती है।

बताया गया कि पूरे मामले की जांच हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर की जा रही है। एडीजी ने गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच को पूरे मामले की पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी है। सतना में हरियाणा सरकार की सिलाई मशीनें मिलने के बाद इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई हो सकती है। टीम में शामिल निरीक्षक राज सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट एडीजी को सौंपेंगे। उसके बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

इस पूरे मामले का खुलासा अगस्त 2021 में पत्रिका ने हरियाणा का जनकल्याण मध्यप्रदेश में नीलाम शीर्षक से प्रमुखता से किया था। बताया गया था कि कैसे सतना के बाजार में हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सिलाई मशीनें 1500 से 2000 रुपए में बिक रही हैं। जिस पर अब हरियाणा पुलिस ने संज्ञान लिया है। बता दें कि इन सिलाई मशीनों को हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के वास्ते मुफ्त में देने के लिए खासतौर पर बनवाई थी। पत्रिका ने खुलासा किया था कि सप्लायर इन मशीनों में हरियाणा सीएम की फोटो व लोगो को स्टीकर से ढंककर बड़ा खेल कर रहे हैं। सतना के बाजार में हरियाणा सरकार की सिलाई मशीन सस्ती वाली के नाम से मांग में रहती है।