scriptहैहयवंशीय समाज का शताब्दी समारोह का आगाज, देखें फोटो में | Patrika News
सतना

हैहयवंशीय समाज का शताब्दी समारोह का आगाज, देखें फोटो में

5 Photos
4 years ago
1/5

सतना. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शनिवार को महाआरती के साथ आगाज हुआ। उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ के शंकर सभागार में दोपहर 3.30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की गई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भइयालाल ताम्रकार, महासचिव विजय वर्मा व कार्यक्रम संयोजक योगेश ताम्रकार ने पूजा अर्चना की।

2/5

सतना. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शनिवार को महाआरती के साथ आगाज हुआ। उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ के शंकर सभागार में दोपहर 3.30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की गई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भइयालाल ताम्रकार, महासचिव विजय वर्मा व कार्यक्रम संयोजक योगेश ताम्रकार ने पूजा अर्चना की।

3/5

सतना. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शनिवार को महाआरती के साथ आगाज हुआ। उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ के शंकर सभागार में दोपहर 3.30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की गई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भइयालाल ताम्रकार, महासचिव विजय वर्मा व कार्यक्रम संयोजक योगेश ताम्रकार ने पूजा अर्चना की।

4/5

सतना. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शनिवार को महाआरती के साथ आगाज हुआ। उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ के शंकर सभागार में दोपहर 3.30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की गई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भइयालाल ताम्रकार, महासचिव विजय वर्मा व कार्यक्रम संयोजक योगेश ताम्रकार ने पूजा अर्चना की।

5/5

सतना. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संचालन समिति के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का शनिवार को महाआरती के साथ आगाज हुआ। उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ के शंकर सभागार में दोपहर 3.30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती की गई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भइयालाल ताम्रकार, महासचिव विजय वर्मा व कार्यक्रम संयोजक योगेश ताम्रकार ने पूजा अर्चना की।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.