सतना

इस हनुमान मंदिर में मिलता है सीएम बनने का आशीर्वाद, खुद गवाह है भूपेश बघेल, दौड़े चले आए भगवान के दर

– नागौद तहसील के ग्राम खैरुआ धाम पहुंच कर किए हनुमान जी के दर्शन

सतनाApr 19, 2019 / 05:44 pm

suresh mishra

hanuman jayanti 2019: chhattisgarh cm bhupesh baghel news in hindi

सतना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में एक दिनी प्रवास पर शुक्रवार को सतना पहुंचे। बताया गया कि सीएम भूपेश बघेल सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 12 बजे सतना एयरोड्रम पर आगमन हुआ। इसके बाद भूपेश बघेल सड़क मार्ग से सबसे पहले नागौद के खैरूवा एवं सिंहपुर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फिर मुख्यमंत्री दोपहर २ बजे वापस सतना पहुंचकर जबलपुर के लिए रवाना हो गए।
Bhupesh Baghel news in hindi” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/19/5_2_4450914-m.jpg”>
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
कांग्रेस पदाधिकारी ने किया स्वागत
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को निजी दौरे पर सतना पहुंचे थे। सतना एरोड्रम पर उनके स्वागत के लिए जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि वह हेलीक्रॉप्टर से सतना हवाई पट्टी पहुंचने के बाद कार द्वारा नागौद तहसील के ग्राम खैरुआ धाम पहुंच कर हनुमान मंदिर में पवनसुत भगवान के दर्शन पूजन किए। फिर इसके बाद मंदिर में आयोजित लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
hanuman jayanti 2019: </figure> Chhattisgarh <a  href=CM Bhupesh Baghel news in hindi” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/19/5_2_4450914-m.jpg”>
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
हनुमान मंदिर में मिला था सीएम बनने का आशीर्वाद
राजनीति के जानकारों ने बताया कि विगत साल पहले हनुमान मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीएम बनने का आर्शीवाद दिया था। इसलिए हनुमान जयंती पर भगवान की शरण में पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने सिंहपुर के लाल शाह मजार में पहुंचकर चादर भी चढ़ाई है।

Home / Satna / इस हनुमान मंदिर में मिलता है सीएम बनने का आशीर्वाद, खुद गवाह है भूपेश बघेल, दौड़े चले आए भगवान के दर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.