सतना

ऑटो चालक व मजदूर के घर पहुंचाई मदद

लॉकडाउन के चलते दो महीने से बेरोजगार

सतनाMay 25, 2020 / 09:35 pm

Pushpendra pandey

ऑटो चालक व मजदूर के घर पहुंचाई मदद

सतना. लॉकडाउन के चलते बीते दो महीने से बेरोजगार बैठे पल्लेदार, मजदूर व रिक्शा-ऑटो चालकों को राशन पानी उपलब्ध कराया। आनंदम संस्था व जनअभियान परिषद की टीम ने ऐसे लोगों के घर पहुंचकर जरूरी सहयोग कर रही है। अब तक 172 लोगों को खाद्यान्न दिया जा चुका है। रविवार को मथुरा बस्ती रहने वाले शंकरगढ़ के परिवार की मदद की गई। वह यहां मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहा था, लेकिन लाक डाउन के चलते काम बंद है। राशन कार्ड न होने के कारण शासन से मदद नहीं मिल पा रही थी। इसी प्रकार बदखर में तीन बच्चों के साथ रह रहे रिक्शा चालक की मदद की गई। मास्टर ट्रेनर डॉ. केपी तिवारी उनके घर पर पहुंचकर दाल-चावल व आटा सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान हरिशंकर कोष्टा, डॉ अर्चना शुक्ला, प्रमोद तिवारी, आरएन त्रिपाठी, प्रेमशंकर भानेश व आकाश तिवारी मौजूद रहे। और जरुरी सामान देकर जरुरतमंदों की मदद कराई गई।

Home / Satna / ऑटो चालक व मजदूर के घर पहुंचाई मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.