सतना

बाजारों पर चढ़ा होली का खुमार, देखें इन तस्वीरों में

8 Photos
Published: March 19, 2019 06:30:31 pm
1/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

2/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

3/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

4/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

5/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

6/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

7/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

8/8

सतना हिप-हिप हुर्रे, आज होली है..., कहने वाली बच्चा पार्टी का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि, रंग-बिरंगी होली फेस्टिवल को महज दो दिन बचे हैं। इस होली में बच्चे रंग वाला गदर मचाने को तैयार हैं। इसके लिए वे पैरेंट्स के साथ बाजार में रंगों के हथियार को खरीदने पहुंच रहे हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़ों के बीच भी इन हथियारों की जमकर डिमांड है। हर्बल गुलाल हो या रंग वाली बंदूक, रंगीन धुआं छोडऩे वाले पटाखे हों या फिर आसमान में उड़ाने वाला रंगीन स्प्रे, ये सभी बाजार में उपलब्ध हैं और इनकी खरीदारी भी जारी है। आइए जानते हैं इस बार बाजार में रंगों के कौन-कौन से हथियार मिल रहे हैं। पन्नीलाल, बिहारीचौक, लालता चौक, जयस्तंभ चौक, घंटाघर, हनुमान मंदिर, कृष्ण नगर, टिकुरिया टोला, सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर इन आइटम्स की भरमार है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.