script

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड का जांचा स्वास्थ्य, बांटी पीपीई किट

locationसतनाPublished: May 01, 2020 12:30:34 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

संक्रमण से सेचत रहने दी गई हिदायत

Home Guards on duty Tested Health, Distributed PPE Kit

Home Guards on duty Tested Health, Distributed PPE Kit

सतना. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार को उनकी स्क्रीनिंग खुद होमगार्ड अधिकारियों ने की है। इस दौरान सभी को पीपीई किट वितरित की गई और संक्रमण से बचाव के तरीके बताते हुए सचेत रहने को कहा गया।
कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देश पर होमगार्ड के एसडीईआरएफ प्रभारी प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पण्डेय अपनी टीम के साथ होमगार्ड व एसडीईआरएफ के जवानों की जांच करने निकले थे। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, जिला संयुक्त कलेक्टे्रट, कलेक्टर बंगला व पुलिस लाइन में मौजूद होगार्ड की जांच की गई है। विभाग को उपलब्ध कराए गए थर्मल मीटर से सभी का टेम्परेचर और ब्लड प्रेशर जांचा गया। इसके साथ ही करीब २५ पीपीई किट प्रदान की गई हैं जो जिला प्रशासन ने मुहैया कराई हैं। ड्यूटी पर रहते हुए किन बातों का ध्यान रखना है इसके बारे में होमगार्ड व एसडीईआरएफ जवानों को बताया गया। साथ ही कहा गया कि अगर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की परेशानी समझ आती है तो तत्काल अपना परीक्षण कराएं और विभाग को सूचित करें।

ट्रेंडिंग वीडियो