scriptसतना में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का संक्रमण | Husband wife found corona infected in Satna | Patrika News

सतना में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

locationसतनाPublished: Jul 08, 2020 03:17:04 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच गई 47-एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

सतना. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद कोई न कोई पॉजिटिव केस मिल ही जा रहा है। अब ताजा तरीन मामले के तहत लालता चौक इलाके में एक ही परिवार को दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह अब तक जिले में 47 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
मंगलवार को एक साथ दो लोगों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से नागरिकों में भय व्याप्त हो गया। प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा भी तनावग्रस्त दिखा। वैसे प्रशासन व सेहत महकमे ने कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना आते ही संबंधित इलाके लालता चौक को पूरी तरह से सील कर दिया। यह नया कंटेन्मेंट जोन होगा।
जानकारी के अनुसार ये दोनों मरीज पति-पत्नी हैं और 30 जून को झांसी से सतना आए थे। दो और मरीज मिलने के बाद सतना में कोरोना के कुल 47 मरीज हो गए है। इनमे से एक्टिव केस की संख्या 18 है जबकि 27 मरीज ठीक स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो