सीज शराब दुकान से आबकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से बिक रही शराब
सतनाPublished: Feb 03, 2023 01:44:38 pm
तहसीलदार की कार्रवाई से सामने आई हकीकत, शुष्क दिवस पर सीलबंद दुकान से दोगुना रेट पर बिक रही थी शराब


Illegal business of liquor in Satna
सतना। गणतंत्र दिवस के दिन कम्पोजिट शराब दुकान में आगे से सील बंद हुई तो ठेकेदार पीछे के रास्ते से गुर्गों की मदद से थोक में मदिरा बेचने लगा। मामला बिरसिंहपुर कस्बे का है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर शराब जब्त कर दुकान को फिर से सील कर दिया। शुष्क दिवस पर दुकान से शराब बेचते पकड़े गए दो आरेापियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बिरसिंहपुर पगार मार्ग िस्थत अंग्रेजी शराब दुकान में ठेकेदार के गुर्गे गणतंत्र दिवस के दिवस के दिन शुष्क दिवस होने के बाद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे थे। तहसीलदार अपने निजी वाहन से पहुंचे तो गुर्गे ने उनसे कहा कि अंग्रेजी चाहिए तो यहीं वाहन रोक लो और देशी चाहिए तो आगे जाओ।
दरअसल तहसीलदार भगवान गैवीनाथ मंदिर में बसंत पंचमी मेला ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान तहसीलदार ने पाया मंदिर से ज्यादा भीड़ पगार मार्ग पर थी। उन्हें आंशका हुई तो अपने निजी वाहन से पगार मार्ग पर गए, पाया गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस होने के चलते अग्रेजी शराब दुकान सामने से तो सीलबंद थी। लेकिन भूतल से गुर्गे बेखौफ शराब की बिक्री कर रहे थे। लोगों को दोगुना कीमत पर शराब बेंच मुनाफा खोरी की जा रही थी। तहसीलदार ने माजरा समझ मौके से एसडीएम पीएस त्रिपाठी को मामले की जानकारी दी। एसडीएम भी उस वक्त गैवीनाथ के मंदिर पर मौजूद थे। एसडीएम बिना देरी किए थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा सहित पुलिस बल के साथ पगार रोड िस्थत अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचे।