scriptरंगोली से बताया रक्तदान का महत्व | Importance of blood donation from Rangoli | Patrika News

रंगोली से बताया रक्तदान का महत्व

locationसतनाPublished: May 26, 2019 10:16:39 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

जागरूकता
 

Importance of blood donation from Rangoli

Importance of blood donation from Rangoli

सतना. समरिटन सोशल सर्विस के ब्लड डॉट कॉम संस्था द्वारा सिविल लाइन स्थित चौपाटी में ड्राइंग, रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी सीएम तिवारी, समाजसेवी रविशंकर गौरी, समरिटन के डायरेक्टर फादर रोनी, असिरुटेंट डायेक्टर फादर जस्टिन, चाइल्ड लाइन की अल्का सिंह, जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल विद्या शुक्ला, नीलाम्बर झा ने किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान का महत्व बताना रहा ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान देकर कई जिंदगी को बचाने में मदद करें। प्रतियोगिता में क्राइस्ट ज्योति वुमेन कॉलेज, डिग्री कॉलेज और जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। ड्राइंग शीट पर छात्राआें ने रक्तदान से संबंधित जागरूकता से भरे चित्र और स्लोगन लिखा, जिसका अवलोकन बार-बार लोगों द्वारा किया गया। रंगोली में भी लाल रंग का इस्तेमाल कर ब्लड डोनेट पर आधारित रंगोली बनाई गई। संस्था की ओर से प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट और स्नैक्स की व्यवस्था की गई। संचालन पंकज उमर्लिया द्वारा किया गया। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मन्नू, प्रोजेक्ट क्वार्डीनेटर विनीता राजू, बोनी मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो