scriptअमदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 48 घंटे में ही पुलिस ने हाइवे के लुटेरों को किया गिरफ्तार | In 48 hours, police arrested Highway robbers | Patrika News

अमदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 48 घंटे में ही पुलिस ने हाइवे के लुटेरों को किया गिरफ्तार

locationसतनाPublished: Nov 17, 2018 01:56:03 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

आरोपियों के कब्जे से नकदी समेत लूट का सामान बरामद

In 48 hours, police arrested Highway robbers

In 48 hours, police arrested Highway robbers

सतना. एनएच पर ओवरटेक कर ट्रक चालकों को लूटते हुए कंडक्टर को चाकू मारने वाले छह बाइकर्स पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। अमदरा पुलिस ने वारदात के 48 घंटों में ही लुटेरों की गैग को गिरफ्त में ले लिया। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई नकदी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को सभी आरोपी अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिए गए।
13 को हुई थी लूट की घटना
पुलिस के मुताबिक, 13 नवंबर की रात सवा 10 बजे खबर मिली थी कि गोरइया गांव के पास बाइक सवार कुछ बदमाश ट्रकों को रोककर लूट कर रहे हैं। लुटेरों ने ट्रक के एक कंडक्टर भोले शंकर मिश्रा पुत्र नारायण प्रसाद निवासी करहिया जिला कटनी को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल रवाना करते हुए आइपीसी की धारा 394 के तहत अपराध कायम कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
दबिश देकर बदमाशों को दबोचा

घटना की जानकारी एसपी संतोष सिंह गौर, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और एसडीओपी मैहर रविशंकर पाण्डेय को मिली तो अपराधियों की तलाश में अनुभाग स्तर पर भी पुलिस पार्टियां रवाना की गईं। अमदरा थाना टीआइ शंखधर द्विवेदी ने एएसआइ राजकुमार पटेल, प्रधान आरक्षक दशरथ सिंह, भागचंद्र कुशराम, अमर सिंह, आरक्षक आशीष सिंह, दिलीप सिंह, सुरेश सिंह, गजराज सिंह, अशोक सिंह, ब्रज किशोर, हरि शंकर मिश्रा, दिलबहार सिंह, राजेन्द्र सिंह को अलग अलग टीमों में बांटते हुए टास्क देकर रवाना किया था। इस टीम के सदस्य दशरथ सिंह व आशीष सिंह को सुराग मिलने पर सभी टीमों ने दबिश देकर बदमाशों को दबोच लिया।
यह आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने आरोपी पुनीत शुक्ला पुत्र विनोद शुक्ला निवासी कुटाई, दिलीप चौधरी पुत्र सौखीलाल निवासी दधीच टोला रामनगर, कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ धीरज पुत्र राजकुमार निवासी लटागांव, पवन द्विवेदी पुत्र ओंकार द्विवेदी निवासी भरौली, बनारस पुत्र जगतधारी चौधरी निवासी भरौली, आम प्रकाश पुत्र चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी निवासी भरौली को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 394, 397 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बदमाशों के पकड़े जाने पर पुलिस टीम को भी पुरस्कृत करने की बात एसपी गौर ने कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो