सतना

Interesting news: आठ दिन में गाय ने जने दो बछड़े दोनों स्वस्थ्य

बगहा गौशाला में जुटी देखने वालों की भीड़ गाय की आरती कर मनाई खुशी
 

सतनाMar 21, 2019 / 12:35 am

Sukhendra Mishra

In eight days the cow has two calves, both healthy

सतना. प्रकृति जब करिश्मा करती है तो विज्ञान के चमत्कार पीछे छूट जाते हैं। कुछ एेसा ही करिश्मा बुधवार को बगहा स्थित केशव माधव गौशाला में तब देखने को मिला जब गौशाला में पल रही एक गाय ने आठ दिन के अंतराल में दूसरे बछड़े को जन्म दिया। फिलहाल गाय और उनके दोनो बछड़े स्वस्थ्य हैं।
पशु चिकित्सकों का कहना है कि गाय द्वारा एक साल दो बछड़े दजना सामान्य बात है। लेकिन आठ दिन के अंदर में दूसरे स्वच्छ बछड़ों को जन्म देना किसी आश्चर्य से कम नहीं। चिकित्सों का कहना है कि यदि गाय के गर्भ में दो बछड़े पल रहे हो ओर २४ घंटे के अंदर दूसरी डिलेवरी न हो तो बच्चे का जिंदा रहना संभव नहीं हैं। वह संक्रमण के कारण् गर्भ में ही मर जाता है। लेकिन बगहा गौशाला में हुई घटना वाकई में कुदरत का करिश्मा है।
गौशाल में गाय द्वारा आठवे दिन दूसरे बछड़े के जन्म की जानकारी लगते ही गौशाला प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी बजरंग दल एवं शहर के लोगों की भीड़ गौशाला में जमा हो गई। लोगों ने इसे भगवान की कृपा मानते हुए गाय एवं बछड़ों की आरती उतारकर जन्म की खुशी मनाई।
गौशाला के व्यवस्थापक राजबहादुर मिश्रा ने बताया की गाय ने आठ दिन पहले एक बछड़े को जन्म दिया था। लेकिन बुधवार की सुबह एक फिर से उसे प्रसव पीड़ा हुई तो वह जमीन में लोटने लगी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तुरंत पशु चिकित्सकों को इसकी सूचना देते हुए मौके पर बुलाया। गौ शाला पहुंचे चिकित्सक बृहस्पति भारती ने गाय की डिलेवरी कराई लेकिन जब उन्हें यह जानकारी हुई की आट दिन में गाय की यह दूसरी डिलेवरी है तो डाक्टर भी आश्चर्य में पड़ गए।
वर्जन
किसी की पशु का जुड़वा बच्चों को जन्म देना सामान्य बात है। लेकिन आठ दिन बाद दूसरी डिलेवरी होना और बछड़ा स्वस्थ्य पैदा होना आश्चर्य जनक बात हैं। एेसा क्यो हुआ यह पशु चिकित्सा विज्ञान के परे है। इसे हम प्रकृति का करिश्मा ही कह सकते हैं।
डा. बृहस्पति भारती, सर्जन पशु जिला चिकित्सालय

Home / Satna / Interesting news: आठ दिन में गाय ने जने दो बछड़े दोनों स्वस्थ्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.