scriptमैहर में पार्षद के खिलाफ केस दर्ज | In Maihar, the case is filed against the councilor | Patrika News

मैहर में पार्षद के खिलाफ केस दर्ज

locationसतनाPublished: May 18, 2019 12:33:46 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला, जल आपूर्ति को लेकर बनी विवाद की स्थिति

सतना. मैहर कस्बा में पानी सप्लाई को लेकर विवाद के हालात बने हैं। इसी के चलते नगर पालिका के कर्मचारियों की रिपोर्ट पर शुक्रवार को कोतवाली मैहर में वार्ड पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देते का मुकद्मा पंजीबद्ध कर लिया गया।सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका के कर्मचारी मदन चौरसिया पुत्र मोलई चौरसिया (50) निवासी चौरसिया मोहल्ला मैहर की रिपोर्ट पर वार्ड 16 से पार्षद बारीक भाई के खिलाफ आइपीसी की धारा 353, 186, 294, 506 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। यह जानकारी सामने आई है कि जल आपूर्ति से असंतुष्ट पार्षद 15 मई की रात फिल्टर प्लांट पहुंचे थे। जहां उन्होंने कर्मचारी मदन से बदसलूकी करते हुए प्लांट में ताला जड़ दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। अगली सुबह जब नगर पालिका के कर्मचारियों के बीच मामला पहुंचा तो सभी लामबंद हो गए और आवेदन ेलकर कोतवाली पहुंचे। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाही करते हुए केस दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो