scriptपुलिस परेड ग्राउंड में हुई स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल, अतिथियों ने इस तरह किया ध्वजारोहण का अभ्यास | Independence Day 2019: Independence Day final rehearsal in satna | Patrika News

पुलिस परेड ग्राउंड में हुई स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल, अतिथियों ने इस तरह किया ध्वजारोहण का अभ्यास

locationसतनाPublished: Aug 14, 2019 05:51:26 pm

Submitted by:

suresh mishra

– 14 टोलियां होंगी परेड में शामिल- स्वतंत्रता दिवस की परेड में जेल पुलिस, एसएएफ, वन विभाग और कोटवार दल ने नहीं दिखाई रूचि

Independence Day 2019: Independence Day final rehearsal in satna

Independence Day 2019: Independence Day final rehearsal in satna

सतना। 73वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जोर-शोर से मनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परेड की फाइनल रिहर्सल मंगलवार की सुबह रिमझिम बारिश के बीच पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुई। फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण खुद कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने किया। उनके साथ खुली जिप्सी पर एसपी रियाज इकबाल, एएसपी गौतम सोलंकी, रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा सहित परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी हिमाली सोनी मौजूद रही। मुख्य परेड की सलामी लेते हुए अतिथियों ने ध्वजारोहण का अभ्यास भी किया।
इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूल से आए हुए छात्र-छात्राओं ने भी रिहर्सल में हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड जवान, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, एनसीसी कन्या व स्काउट एण्ड गाइड सहित 14 प्रकार की टुकडिय़ां परेड में शामिल हो रही हैं। पिछले कई दिनों से रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस की परेड की रिहर्सल करवाई जा रही है।
ये करेंगे टोलियों का नेतृत्व
स्वतंत्रता दिवस की मुख्य परेड के लिए प्रशिक्षु डीएसपी हिमाली सोनी को परेड कमांडर बनाया गया है। वहीं सेकंड टूआईसी सुबेदार पूनम रावत होंगी। जबकि जिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक विक्रम पाठक, महिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक अंजना त्रिवेदी करेंगी। इसी तरह होमगार्ड का नेतृत्व पीसी अमित कुमार पटेल, एनसीसी सीनियर डिवीजन का नेतृत्व सज्जन विश्वकर्मा, एनसीसी जूनियर डिवीजन में मोहित कुमार पटेल, एनसीसी जूनियर विंग में राजनंदनी वर्मा, श्रद्धा विश्वकर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी, गोविंद कोल भारत स्काउट एण्ड गाइड सतना बालक, सुनिधि त्रिपाठी भारत स्काउट एण्ड गाइड सतना बालिका, रागिनी वर्मन जूनियर रेडक्रॉस बालिका, बृजेश कुमार साकेत जूनियर रेडक्रॉस बालक और आरती वर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग के शौर्य दल का नेतृत्व करेंगी।
जेल पुलिस सहित ये दल नहीं होंगे शामिल
बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस की परेड में जेल पुलिस, एसएएफ और वन विभाग ने रूचि नहीं दिखाई है। जबकि कोटवार दल प्रैक्टिस में लेट होने के कारण शामिल नहीं किया गया है। वहीं आकर्षक बैंड की प्रस्तुतियां संत क्लारेट स्कूल बरा कला द्वारा दी जाएंगी। परेड सहित बैंड में शामिल दलों को एसपी रियाज इकबाल द्वारा अलग से प्रसस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा ग्राउंड
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है। इसलिए पूरे ग्राउंड को देशभक्ति के रंग में रंग दिया गया है। मुख्य अतिथियों सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए बनाए गए पंडाल में तीन रंग ही खुलकर दिखाई दे रहे है। जिसमे केसरिया, सफेद और हरा रंग शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो