scriptलॉक डाउन में ट्रक चालकों को लूटने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह गिरफ्तार | Interstate gang arrested for looting truck drivers in lock down | Patrika News

लॉक डाउन में ट्रक चालकों को लूटने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

locationसतनाPublished: May 07, 2020 01:48:08 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

गिरोह के चार सदस्य पकड़ में आए, रीवा और सतना पुलिस कर रही थी तलाश

Interstate gang arrested for looting truck drivers in lock down

Interstate gang arrested for looting truck drivers in lock down

सतना. लॉक डाउन के दौरान ट्रक चालकों को लूटने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि इस गिरोह के दो सदस्या पकड़ में आए हैं। जिसने कटनी, सतना, रीवा, सीधी, प्रयागराज उप्र सहित कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इस गैंग को पकडऩे के लिए डीआइजी रीवा ने 20 हजार रुपए का इनाम पुलिस टीम को देने की बात कही है।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने बताया, आरोपी राणा उर्फ मोहम्मद सलमान उर्फ इस्तियाख पुत्र शमसुद्दीन (25) निवासी सूरा थाना मनगवां हाल पता निपनिया रीवा, इस्तीयाक खान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद करीम उल्ला (26), अली असगर मंसूरी उर्फ सोनू पुत्र गुलाम सरवर खान (24), अजरूद्दीन उर्फ मोनू पुत्र मोहम्मद इदरीश (25) तीनों निवासी अमहिया बड़ी दरगाह के पास जिला रीवा को गिफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में रीवा, कटनी में लूट व चोरी के कई अपराधिक रिकार्ड हैं। इनके कब्जे से 12 बोर का लोडेड देसी कट्टा, 2 चाकू, मोबाइल फोन, सफेद रंग की बोलेरो जीप एमपी 18 टी 2574, एक डण्डा व नकद 50 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
एेसे पकड़ा गया गिरोह
एसपी ने बताया कि यह गिरोह छह सदस्यीय है जिसके दो सदस्यों की तलाश है। सभी नशा करने के आदी हैं और लॉक डाउन के दौरान बोलेरो जीप, टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा वाहन का इस्तेमाल करते हुए लूट करते थे। एक लूट की वारदात करने के बाद यह गिरोह जब वापस रीवा जा रहा था, तब सतना पुलिस ने इस गिरोह का पीछा किया गया था। तब बदमाश बच निकले थे। इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम व क्राइम टीम को निर्देशित किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि यह गिरोह धारकुंडी की तरफ डकैती की घटना कर सकता है। खबर पाते ही थाना प्रभारी अमरपाटन राजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी मैहर देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी थाना कोटर गोपाल चौबे, थाना प्रभारी सिंहपुर सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी धारकुंडी विक्रम पाठक, थाना प्रभारी मझगवां ओपी सिंह, क्राइम दस्ता से आरक्षक रमाकांत तिवारी, अरविंद पटेल, राहुल सिंह, अभिषेक, जगदीश मीणा, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार, आरक्षक वीपेंद्र मिश्रा, सीसीटीवी सतना से आरक्षक संदीप सिंह एवं मैहर से आरक्षक सुशील द्विवेदी की टीम को सक्रिय किया। उधर, रीवा क्राईम टीम से उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक आरडी पटेल, द्वारिका पटेल, शरद सिंह, हाफिजू रहमान, पवन पाठक, अभिषेक पाण्डेय व आइजी सायबर सेल से आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा की टीम भी सक्रिय हुई। जिसके बाद बदमाश पकड़ में आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो