scriptइंजीनियरिंग कॉलेज में पाना है दाखिला तो जुट जाएं तैयारी में | JEE-MEN will be up to 30 in April 2019, from 6 to 20 January 2019 exam | Patrika News
सतना

इंजीनियरिंग कॉलेज में पाना है दाखिला तो जुट जाएं तैयारी में

जेइइ-मेंस 2019 में 30 तक करें अप्लाइ, छह से २० जनवरी २०१९ को होंगे एग्जाम

सतनाSep 27, 2018 / 09:49 pm

Jyoti Gupta

JEE-MEN will be up to 30 in April 2019, from 6 to 20 January 2019 exam

JEE-MEN will be up to 30 in April 2019, from 6 to 20 January 2019 exam

सतना. देशभर के 23 आइआइटी और एनआइटी में प्रवेश के लिए जेइइ-मेंस 2019 की महत्वपूर्ण डेट तय कर दी गई हैं। आइआइटी के लिए कैंडिडेंट को जेइइ मेन के बाद जेइइ एडवांस भी पास करना होगा। एनआइटी, सीएफ टीआइ और भारत के कई सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों व अन्य संस्थानों में भी इसी माध्यम से प्रवेश मिलेगा। इस बार यह एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी कंडक्ट करा रही है इससे पहले सीबीएसइ की ओर से आयोजित किया जाता था। साल में दो बार आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम चार से पांच दिनों में होंगे। हालांकि पार्टिसिपेंट को डेट सिलेक्शन का ऑप्शन मिलेगा। सिलेबस से लेकर फीस तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये स्टूडेंट्स दे सकते हैं एग्जाम
एग्जाम देने के लिए एक अक्टूबर 1993 या उसके बाद का जन्म होना चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष एग्जाम पास हो। वर्ष 2016 या 2017 में कक्षा 12 वीं परीक्षा और योग्यता प्राप्त होनी चाहिए । या 2018 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए।
पहले एग्जाम के लिए

ऑनलाइन अप्लाइ- एक सितंबर से

अप्लाइ की लास्ट डेट- 30 सितंबर
एग्जाम- 6 से 20 जनवरी 2019

रिजल्ट- फ रवरी 2019 के पहले हफ्ते तक

दूसरे एग्जाम के लिए
अप्लाई प्रोसेस- फ रवरी 2019 के सेकंड वीक में
फार्म जमा करने की आखिरी तारीख- मार्च का सेकेंड वीक
एग्जाम डेट – 7 से 21 अप्रैल 2019

रिजल्ट- मई 2019 के पहले हफ्ते में

फ ॉर्म भरने के लिए यह जरूरी
आधार कार्ड, पीपी फ ोटो, स्कैन सिग्नेचर पैरेंट्स के स्कैन सिग्नेचर, एक अभ्यर्थी का आवेदन, हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी। फ ीस क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जमा की जा सकेगी। सिंडीकेट, कैनरा व आइसीआइसीआइ बैंक के इ-चालान डीडी, मनी ऑर्डर, आईपीओ से पेमेंट किया जा सकता है। फ ीस जमा होने के बाद वापस नहीं होगी।

कौन सा पेपर कितने माक्र्स का

पेपर-फस्र्ट में केमेस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स प्रत्येक के लिए १२० माक्र्स। पेपर सेकंड में मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट के लिए क्रमश: १२०, २०० और ७० माक्र्स होंगे। कटऑफ ऑनलाइन जेइइ मेंस के माक्र्स के हिसाब से रैकिंग लिस्ट तैयार होगी। दोनों पेपर के लिए मैरिट भी अलग होगी। कटऑफ ऑनलाइन जारी होगा।

Home / Satna / इंजीनियरिंग कॉलेज में पाना है दाखिला तो जुट जाएं तैयारी में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो