सतना

लॉकडाउन के दौरान चली गई नौकरी, मकान मालिक ने किराए के लिए दबाव बनाया तो फ्लैट छोड़कर भोपाल से पैदल पन्ना रवाना हो गए युवा

एडवांस किराये के लिए बना रहा था दबाव

सतनाApr 17, 2020 / 02:19 am

Sonelal kushwaha

पिपरियाकला, हथेड़ा गांव के नौ से ज्यादा मजदूरों ने शुक्रवार को खजुराहो से पन्ना की दूरी पैदल ही नाप दी.

पन्ना/सागर. भोपाल में कोलार क्षेत्र में रहने वाले पन्ना के 10 युवक-युवतियों को लॉकडाउन में मकान मालिक द्वारा जबरन किराया वसूले जाने और फ्लैट खाली कराने का मामला सामने आया है। मकान मालिक हर बार की तरह युवक-युवतियों से एक माह का एडवांस किराया मांग रहा था। जेब में पैसे न होने के कारण किसी तरह युवक-युवतियों ने मकान मालिक को आधे माह का किराया अपने परिचितों से लेकर दिया और फिर फ्लैट खाली करके वहां से पैदल सागर के लिए निकल पड़े। युवाओं ने 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया ही था कि इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ के बाद कोलार क्षेत्र में पुलिस की निगरानी में होम क्वारंटाइन कर दिया।
28 तारीख से थे परेशान
कोलार क्षेत्र में किराए से रहने वाले ब्रज कुमार चौधरी, अफजल खान, बृजेंद्र यादव, प्रेमलाल कुशवाहा, शकील खान ने बताया कि एक डॉक्टर के मकान में 12-13 लोग अलग-अलग फ्लैट में रहते थे, जिसमें 3 लोग यूपी और 10 लोग पन्ना जिले के थे, जिसमें 5 युवतियां भी शामिल हैं। इन लोगों को तय समय के अनुसार 28 मार्च को किराया देना था लेकिन लॉकडाउन और पार्ट टाइम जॉब चले जाने के कारण यह लोग समय पर किराया नहीं दे पाए।
मांगी थी कुछ दिन की मोहलत
उन्होंने मकान मालिक से कुछ दिनों की मोहलत भी मांगी लेकिन उसने फ्लैट खाली करने को कह दिया। इसके बाद किसी तरह युवाओं ने अपने परिचितों से पैसे मांग कर आधे महीने का किराया मकान मालिक को दिया। बृज कुमार ने बताया कि पैसे न होने के कारण उन्होंने तय किया कि वह भोपाल से सागर होते हुए अपने जिला पन्ना तक पैदल ही सफर करेंगे क्योंकि भोपाल में रहने और खाने का उनके पास कोई इंतजाम नहीं था।
संकट में यूपी के युवा
उन्होंने कहा कि मकान मालिक से यूपी के युवाओं से फ्लैट खाली न कराने की भी मांग की थी क्योंकि वे लोग यूपी तक पैदल नहीं जा सकते हैं। युवाओं ने कहा कि या तो वे किसी तरह अपने घर पर पहुंच जाएं या फिर लॉकडाउन की अवधि में भोपाल में में ही कहीं रहने को जगह मिल जाए। ताकि, वह समय निकाल सकें। युवाओं ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को भी दी है जिसके बाद पुलिस ने संबंधित मकान मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

Home / Satna / लॉकडाउन के दौरान चली गई नौकरी, मकान मालिक ने किराए के लिए दबाव बनाया तो फ्लैट छोड़कर भोपाल से पैदल पन्ना रवाना हो गए युवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.