scriptपर्यावरण संरक्षण के लिए दौड़ा शहर, सजाई आकर्षक रंगोली | Kalki Foundation | Patrika News

पर्यावरण संरक्षण के लिए दौड़ा शहर, सजाई आकर्षक रंगोली

locationसतनाPublished: Jun 07, 2019 10:15:37 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

कल्कि फाउंडेशन द्वारा आयोजित मैराथन में शहर के समाजसेवियों ने लिया भाग

Kalki Foundation

Kalki Foundation

सतना. पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर शहर के सभी समाजसेवी एक जुट होकर लोगों को जागरूक करने दौड़ लगाई। बुधवार को गवरमेंट गल्र्स कॉलेज में कल्कि फाउंडेशन द्वारा आयोजित मैराथन में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया। हाथों पर पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित लिखे स्लोगन वाली दप्तिया लेकर सभी ने पुष्कारिणी पार्क, पन्नीलाल चौक, बिहारी चौक, जयस्तंभ चौक से कॉलेज परिसर तक दौड़ लगाई। लोगों को जागरूक करने के लिए जीडीसी गल्र्स टीम ने मनमोहक रंगोली के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ जीएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल विद्या शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया ।कवि सतेंद्र पांडेय व तेजभान सिंह द्वारा कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम का सफ ल संचालन किया गया। कल्कि अध्यक्ष विनय तिवारी ने सभी संस्थाओं सदस्यों व बच्चो का आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया। मैराथन में उपकार सोसायटी से सोनिया जॉली, ज्योति चौरसिया व उपकार की बेटियां, जीडीसी गल्र्स ग्रुप से प्रियांशा उर्मलिया व ग्रुप, पलक संस्थान से पद्मधर द्विवेदी, मानवाधिकार संस्थान से विजय देवसेना, आदित्य द्विवेदी, जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसपल विद्या पांडेय व बच्चियां, सामाजिक न्याय विभाग से केके शुक्ला व टीम, जिला खेल प्रकोष्ठ के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से विक्रम उपाध्याय, सुधांशु तिवारी, प्रदीप तिवारी, सत्यम मिश्रा, राहुल पांडेय, ज्ञानेंद्र पांडेय, शिवम पांडेय, नेहा उपाध्याय अजय गौतम का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो