मैहर की रक्षा तिवारी ने हाईस्कूल परीक्षा में 489 अंक पाकर अपनी प्रतिभा का परचम पूरे प्रदेश में लहराया। प्रदेश की प्रवीण्य सूची में उन्हें आठवां स्थान मिला है। रक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। मैहर के ब्लू बैल्स हाईस्कूल में अध्यनरत रक्षा का सपना आइएएस बनने का है। बताया कि वह इसके लिए अभी से कड़ी मेहनत करेगी। आगे की पढ़ाई कला संकाय से करना चाहती है। बताया कि पिता भरतभूषण तिवारी केजेएस सीमेंट में असिसटेंट मैनेजर व मां ग्रहणी हैं। माता-पिता के अलावा बड़ा भाई भी पढ़ाई में भरपूर मदद करता था। कोविड संकट के चलते विद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हुई, लेकिन घर में प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। परीक्षा से पहले तो कुछ समय के लिए ही उठती थी। ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई में लगाया। मंैने दूसरी या तीसरी रैंक के बारे सोचा था, लेकिन कहीं कुछ कमी रह गई होगी। अन्य छात्रों को संदेश दिया कि सच्चे मन से चाहें और मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। पूरे समर्पण के साथ मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।