जिला स्तर पर नगर निगम सतना क्षेत्रांतर्गत चार स्थानों चौपाटी सिविल लाइन, टाउन हॉल सेमरिया चौक कृषि उपज मंडी व रामलीला मैदान सिटी कोतवाली में 8 मई के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई है। जिले में 1 लाख 23 हजार 908 पंजीकृत लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। जिन्हें कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आमंत्रित कर उत्सव से जोड़ा जाएगा। लाडली उत्सव के दौरान 8 मई को मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन के साथ बालिका अधिकार. साइबर सुरक्षा. स्वच्छता व पोषण एवं कैरियर संबंधी काउंसलिंग की गतिविधियां भी होंगी।
जिले में एक लाख 23 हजार लाडली लक्ष्मी
2007 से अब तक जिले में 1.23 लाख लाडली लक्ष्मी पंजीकृत हैं। नगर में 16 हजार 473 जनपद अमरपाटन में 12 हजार 124 उचेहरा में 12 हजार 168. मझगंवा में 15 हजार 14. नागौद में 12 हजार 454. मैहर में 19 हजार 332. रामनगर में 8 हजार 462. रामपुर बघेलान में 15 हजार 814 व जनपद पंचायत सोहावल में 13 हजार 67 लाडली लक्ष्मी बेटियां पंजीकृत हैं।
11 मई तक चलेगा आयोजन
उत्सव 11 मई तक चलेगा। 9 को विधिक जागरूकता व बालिका सुरक्षा पर गोष्ठी, 10 को वित्तीय साक्षरता व ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण होगा। 11 को शिक्षा. साहित्य, संस्कृति, खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट लाडली बालिकाओं के सम्मान समारोह के साथ समापन होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, सभी विभागों, जन अभियान की प्रस्पूटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूह, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्य दल के सदस्यों. स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।